नई दिल्ली: जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और राशन कार्ड ना होने की वजह से उन लोगों को समय पर राशन दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है. जिसकी शिकायतें लगातार दिल्ली सरकार को मिल रही थी, मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की वैकल्पिक व्यवस्था की है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में 2 महीने के लिए राशन वितरण की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi University: डूसू ने छात्रों की मांग को लेकर डूपा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
राशन नहीं मिलने से लोग काफी परेशान थे. जिन्हें राशन देने के लिए दर बदर की ठोकरें खानी पड़ रही थी. लोगों ने अपने प्रतिनिधि के संज्ञान में मामला लाया और दिल्ली सरकार ने लोगों की मांग को जायज मानते हुए राशन वितरण की व्यवस्था की. इन्हें केवल आधार कार्ड के मूल्यांकन पर ही 2 महीने तक राशन मिलेगा एक महीने के राशन के तौर पर 28 किलो गेहूं और 7 किलो चावल मिल रहा है.
अब भूखे नहीं सोना पड़ेगा ...
जगतपुर गांव के RWA पदाधिकारी ने भी राशन की क्वालिटी को चेक किया और लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि राशन अच्छा मिल रहा है, व्यवस्था ठीक है और अब किसी तरह आराम से गुजारा हो जाएगा, रात को भूखे नही सोना पड़ेगा.