नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में एक युवक अपने चार साल के बेटे के सामने पत्नी की हत्या कर दी, फिर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी बुधवार सुबह हुई तो पुलिस ने देर शाम आरोपी को नांगलोई से बहन के घर से गिरफ्तार भी कर लिया. जानकारी के अनुसार 28 साल की अंशिका की शादी पांच साल पहले कोटला मुबारक पुर में रहने वाले राजकुमार से हुई थी. दोनों का चार साल का एक बेटा श्रेयांश भी है.
हत्यारोपी बहन के घर से गिरफ्तार
राजकुमार औरअंशिका की शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में विवाद होने लगा. मृतका की मां तुलसी देवी ने बताया कि उनका दामाद राजकुमार पेशे से फोटोग्राफर है लेकिन घर का खर्च नहीं चलाता था. वहीं लॉकडाउन में स्थिति खराब हो गई थी और शराब पीने की लत होने के कारण वह बेटी से ही रुपये मांगता था. परिजनों के अनुसार रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर अंशिका अपने चार साल के बेटे के साथ संत नगर अपनी मां के घर पर रहने लगी. साथ ही घर का खर्च चलाने के लिए अंशिका ने हरित विहार में परचून की दुकान भी खोल ली. लेकिन 10 दिन पहले राजकुमार फिर अपनी ससुराल पहुंच गया और पत्नी के साथ रहने लगा.
नशे की लत के चलते की पत्नी की हत्या
बताया जाता है कि मंगलवार रात को तीनों एक ही कमरे में सोए हुए थे. जब सुबह अंशिका की बहन मधु दूध लाने के लिए उठी तो घर का दरवाजा खुला पाया. फिर वह अपनी बहन के कमरे में गई, जहां अंशिका बेसुध पड़ी थी और बच्चा एक तरफ सोया हुआ था. वहीं राजकुमार घर से गायब था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: कंपनी में डकैती और लूट की योजना बना रहे 4 युवकों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. ऐसा लग रहा है कि तकिए से मुंह दबाकर हत्या की गई है. घटना के बाद से पति फरार था और उसी पर शक जताया जा रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी पति की तलाश शुरू की. देर शाम तक पुलिस ने हत्यारोपी पति को नांगलोई से उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है.