ETV Bharat / state

बेगमपुर में जलभराव से जनता परेशान, जनप्रतिनिधि बेखबर - दिल्ली सरकार

बवाना विधानसभा क्षेत्र के बेगमपुर में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह जलभराव बरसाती पानी का नहीं है बल्कि नालियों का है. इसके बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगों की समस्या से बेखबर नजर आ रहे हैं.

delhi begumpur road
दिल्ली के बेगमपुर इलाका
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 2:30 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में विकास के तमाम दावे करने वाली सरकार और एमसीडी (MCD) को बवाना विधानसभा क्षेत्र से सामने आई तस्वीरों को देखने की जरुरत है. दरअसल बवाना विधानसभा क्षेत्र के बेगमपुर (Waterlogging in Begampur) इलाके से आई जलभराव की तस्वीरें दिल्ली सरकार (Delhi Government) के विकास के दावों की पोल खोल रही हैं. सड़क पर जलभराव की ये तस्वीरें बरसाती पानी का नहीं है, बल्कि नालियों के ओवरफ्लो के कारण है.


बेगमपुर के इस सड़क की बदहाल स्थिति के कारण यहां से गुजर रहे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों को यहां से गुजरते समय बड़ी दुर्घटना का डर सताता रहता है. कई बार तो वाहन चालक दुर्घटना के शिकार तक हो जाते हैं. इस सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही देखने को मिल जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की यह बदहाल स्थिति लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन आज तक इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

बेगमपुर की सड़कों पर नालियों का पानी

स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने इस कॉलोनी को लावारिस बना कर छोड़ दिया है. शायद इसी का परिणाम है कि यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन ऐसी तस्वीर दिल्ली में विकास की के दावे की हवा निकालने का काम कर रही है. यहां से स्थानीय निगम पार्षद और विधायक दोनों ही आम आदमी पार्टी से हैं. इसके बावजूद यह सड़क स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की उदासीनता का दंश झेल रहा है.

ये भी पढ़ें : बेगमपुर में बरसात के बाद सड़कों पर जलभराव, लोग परेशान

ये भी पढ़ें : बेगमपुर की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी, स्थानीय लोग परेशान

नई दिल्ली : दिल्ली में विकास के तमाम दावे करने वाली सरकार और एमसीडी (MCD) को बवाना विधानसभा क्षेत्र से सामने आई तस्वीरों को देखने की जरुरत है. दरअसल बवाना विधानसभा क्षेत्र के बेगमपुर (Waterlogging in Begampur) इलाके से आई जलभराव की तस्वीरें दिल्ली सरकार (Delhi Government) के विकास के दावों की पोल खोल रही हैं. सड़क पर जलभराव की ये तस्वीरें बरसाती पानी का नहीं है, बल्कि नालियों के ओवरफ्लो के कारण है.


बेगमपुर के इस सड़क की बदहाल स्थिति के कारण यहां से गुजर रहे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों को यहां से गुजरते समय बड़ी दुर्घटना का डर सताता रहता है. कई बार तो वाहन चालक दुर्घटना के शिकार तक हो जाते हैं. इस सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही देखने को मिल जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की यह बदहाल स्थिति लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन आज तक इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

बेगमपुर की सड़कों पर नालियों का पानी

स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने इस कॉलोनी को लावारिस बना कर छोड़ दिया है. शायद इसी का परिणाम है कि यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन ऐसी तस्वीर दिल्ली में विकास की के दावे की हवा निकालने का काम कर रही है. यहां से स्थानीय निगम पार्षद और विधायक दोनों ही आम आदमी पार्टी से हैं. इसके बावजूद यह सड़क स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की उदासीनता का दंश झेल रहा है.

ये भी पढ़ें : बेगमपुर में बरसात के बाद सड़कों पर जलभराव, लोग परेशान

ये भी पढ़ें : बेगमपुर की सड़कों पर नालियों का गंदा पानी, स्थानीय लोग परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.