नई दिल्लीः हाल ही में यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाने से दिल्ली में पानी की किल्लत शुरू हो गई थी. लोग इससे उबर भी नहीं पाए थे कि दिल्ली जल बोर्ड के ड्राइवरों ने सैलरी को लेकर हड़ताल कर दिया, जिसका खामियाजा किराड़ी विधानसभा के गौरी शंकर एन्क्लेव में रहने वाले लोग भुगत रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां सालों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. अगर पानी आता भी है तो पानी बेहद गंदा रहता है. स्थानीय लोगों ने कई बार जल बोर्ड के अधिकारियों से इस मामले को लेकर शिकायत भी की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में जब से पाइपलाइन डाली गई है, उस दिन से लेकर अभी तक एक भी बार पानी नहीं आया है. पानी की सप्लाई नहीं होने से लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. लोगों ने बताया कि यहां टैंकरों से पानी आता था, लेकिन हड़ताल के कारण कई दिनों से वह भी बंद है.