नई दिल्ली: बादली विधानसभा में श्रद्धानंद कॉलोनी की गलियां बहुत ही बदहाल है. गलियों में बरसात और गंदे नाले का पानी पिछले कई सालों से लगातार भरा हुआ है. जिसकी वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार स्थानीय निगम पार्षद ओर विधायक से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई भी समाधान होता नजर नही आ रहा हैं.
गंदगी की वजह से निकलना हुआ मुहाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बादली विधानसभा के स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी बहुत ही बदहाल है. यहां पर लोग नर्क में जी रहे हैं. बरसात का पानी तो सड़कों पर भरता ही है. साथ ही कई सालों से नालों का पानी भी सड़कों पर भरा हुआ है.
इलाके के लोगों का कहना है कि गंदे पानी की निकासी का कोई साधन नहीं है. जिसके कारण लोगों को इसी गंदे पानी के बीच से निकलकर जाना पड़ता है. कीचड़ होने की वजह से कई बार लोगों को चोट भी लगती है, बुजुर्ग व्यक्तियों और बच्चों का तो निकल ले यहां से दुभर हो जाता है.
नेताओं की राजनीति का शिकार हो रही है जनता
इस इलाके में ज्यादातर गरीब लोग रहते हैं. जो किसी तरह अपनी आजीविका चला कर गुजर-बसर कर रहे हैं. ई-रिक्शा चलाने वाले लोगों का कहना है कि जब वो यहां से ई-रिक्शा लेकर निकलते हैं, तो बड़े-बड़े पत्थरों में फंसकर ई-रिक्शा खराब हो जाती है. सड़कों में गड्ढे हैं, पता नहीं चलता कि कब हादसा हो जाए. कई बार तो सवारियों को ले जाते हुए भी ई-रिक्शा पलट जाती है. जिससे सवारियों को चोट भी लगती है. खराब सड़कों की शिकायत स्थानीय विधायक के साथ-साथ निगम पार्षद से की है. दोनों काम को लेकर एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते रहते हैं, जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है.
सालों से भरा है सड़क पर गंदा पानी
लोगों ने अपनी समस्या का समाधान करने के लिए अपने घरों के बाहर मलबा डलवा कर ऊंचा किया हुआ है, ताकि लोग किसी तरह से आ जा सके. सड़क पर पानी भरने की वजह से इलाके के लोगों का इन रास्तों से आना-जाना दुर्गम हो रहा है.