नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों के सामने बदहाल सड़कें, ओवरफ्लो हो रही नालियां और गंदगी जैसी समस्याएं अब आम होने लगी हैं. ऐसा ही हाल दिल्ली के मुंडका स्थित किशन विहार का है. यहां पर पिछले 4 महीने से नालियों के ओवरफ्लो होने की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
तीन दिन पहले हुई बारिश ने इस हालत को और खराब कर दिया है. अब पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो गया है. स्थानीय लोगों को इस गंदे पानी से गुजरकर आना-जाना पड़ रहा है. वहीं इससे इलाके में बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है.
आने-जाने के लिए नहीं है रास्ता
इलाके में खाली पड़े प्लॉट में गंदा पानी बुरी तरीके से भरा हुआ है. जिससे लोगों का इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन अधिकारियों की तरफ से इस पर कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है.
घरों में घुस रहा है पानी
लोगों का कहना है कि ओवरफ्लो होने से पानी अब उनके घरों में भी आ रहा है. जिसके कारण बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ गया है, लेकिन फिर भी वह लोग किसी पानी के बीच रहने को मजबूर हो गए हैं. एक तरफ दिल्ली में कोरोना का डर लोगों को सता रहा है. वहीं तालाब में बदल चुके इस इलाके में कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों के भी पैदा होने का एक बड़ा संकट मंडरा रहा है.