नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के गौरी शंकर एन्क्लेव में सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से लोगों का निकलना मुश्किल हो चुका है. वहीं सड़कों का पानी लोगों के घरों में जा रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को पानी की मोटर लगाकर घरों से पानी बाहर निकालना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि निकासी ना होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जिसकी वजह से गौरी शंकर एन्क्लेव के लोगों के पास निकलने का रास्ता तक नहीं है.
किराड़ी के गौरी शंकर एन्क्लेव के लोगों का कहना है कि कॉलोनी में साफ सफाई नहीं होती. नालियां जाम है. कूड़े की गाड़ी भी नहीं आती, जिसकी वजह से पानी के साथ-साथ कूड़ा भी इस पानी में तैरते हुए नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों को सड़े और गंदे पानी से होकर गुजरते हुए चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड जैसी बीमारियों का डर सता रहा है. एमसीडी चाहे कितने भी दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है.
विधायक ने दिया आश्वासन
स्थानीय निवासी घनश्याम मौर्य ने बताया कि यहां पर कई महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है. निकासी ना होने की वजह से पानी सड़कों पर और गलियों में जमा रहता है. लोगों ने पैसा इकट्ठा कर मलबा भी डलवा दिया लेकिन उसके बावजूद भी घरों के अंदर पानी आ रहा है. जितना पानी निकाला जा रहा है, उतना ही पानी फिर दोबारा घर में भर जा रहा है. लोगों ने यहां के विधायक और पार्षद से भी गुहार लगा लगाई. विधायक का कहना है कि बरसात के बाद ड्रेनेज और सीवर का काम शुरू हो जाएगा.
एमसीडी की लापरवाही
जबकि स्थानीय निवासी रमेश मौर्या ने कहा कि यहां सालों से पानी भरा हुआ है. एमसीडी की लापरवाही की वजह से पानी में चारों तरफ कूड़ा नजर आ रहा है. छोटे-छोटे बच्चों को भी डर लगा रहता है. कहीं इन बच्चों को किसी बीमारी का सामना ना करना पड़े, इसलिए यहां के विधायक को चाहिए कि जल्दी से जल्दी सड़क और सीवर का निर्माण कराएं.