नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान गरीब और मजदूर पेशा वाले लोगों के लिए खाने का संकट पैदा हो गया है. ऐसे लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. इसी बीच विश्व हिन्दू परिषद नाहरगढ़ (नजफगढ़) के कार्यकर्ता जरुरतमंदों की सेवा करने में जुटे हुए हैं.
जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद नाहरगढ़ (नजफगढ़) सुनील पंडित ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों में सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क और जरूरी सामान का वितरण किया. लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कोई भूखा न सोए इसे लेकर विश्व हिन्दू परिषद नाहरगढ़ (नजफगढ़) जरूरतमंद लोगों को खाना ओर राशन वितिरत कर रहा है.
नजफगढ़ और घुम्मनहेड़ा क्षेत्र में सुनील पंडित और उनके साथी राम त्यागी, बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक यादव, सचिन पांचाल, विवेक कुमार, पवन श्रीवास्तव, पंकज वशिष्ठ आदि कार्यकर्ताओं ने लोगों को जरूरत का सामान बांटा और उन्हें लॉकडाउन में कैसे रहना है उसके बारे में बताया. सभी कार्यकर्ता लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं और लोगों को मास्क या कपड़ा मुंह पर बांधने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं.