नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी के विजय विहार में चल रहे अवैध हुक्का बार का खुलासा करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो हुक्का बार संचालक भी शामिल हैं.
दिल्ली में हुक्का बार बैन है, लेकिन कुछ लोग रुपयों के लालच में नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा करते हुए दो बार संचालकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने हुक्का बार में उपयोग होने वाला कई सामान भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- पत्नी का हत्यारा मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, Panjabi Bag Police से बचने के लिये बदल रहा था जगह
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि विजय विहार थाना क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल पेट्रोलिंग पर थे. उसी दौरान जानकारी मिली कि विजय विहार के सी ब्लॉक में एक अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा है. पुलिस टीम ने जब वहां छापा मारा तो वहां छह लोग हुक्का पीते हुए पकड़े गए. इसके बाद दो हुक्का बार संचालकों को भी पुलिस ने पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- दो टीम में बंट गए दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टर, बढ़ी गैंगवार की आशंका
पुलिस ने सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हुक्का बार संचालक की पहचान हरदीप सिंह ठाकुर और गौतम जुनेजा के रूप में हुई है. दोनों ही विजय विहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.