नई दिल्लीः नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र से बीती रात पुलिस के साथ कुछ उपद्रवियों के झगड़े का वीडियो सामने आया है. पार्क में आवारा घूम रहे कुछ लड़कों को पुलिस पकड़ कर बूथ में ले आई. उन बदमाशों को छुड़वाने के लिए कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि दीपक नाम का एक बदमाश मुखर्जी नगर पार्क में बैठा है. उसी जानकारी के आधार पर पुलिस जब मुखर्जी नगर पार्क के अंदर पहुंची तो वहां दीपक तो नहीं मिला, लेकिन कुछ अन्य बदमाश वहां देखे गए, जिनको पुलिस पकड़ कर मुखर्जी नगर चौकी ले आई.
जैसे ही इसकी खबर बदमाशों के दोस्तों को हुई, इसके बाद वहां धीरे-धीरे उनके परिजन भी एकत्रित होने लगे. उन्होंने पुलिस के साथ पहले बदसलूकी और फिर हाथापाई शुरू कर दी. इस मामले की पुष्टि फोन के माध्यम से उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी ने की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कोई पहले से किसी घटना में संलिप्त होने का मामला नहीं पाया गया है.
पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. जो लोग पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और पुलिस जांच कर रही है. संभावना है कि इस मामले में अभी और भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः Dispute Between Two Parties: दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच