ETV Bharat / state

मुखर्जी नगर में पुलिसकर्मियों और बदमाशों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल - पुलिस और बदमाशों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना इलाके में बीती रात पुलिसकर्मी और बदमाशों के बीच हुई. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:49 PM IST

पुलिसकर्मियों के साथ बदमाशों की भिड़ंत

नई दिल्लीः नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र से बीती रात पुलिस के साथ कुछ उपद्रवियों के झगड़े का वीडियो सामने आया है. पार्क में आवारा घूम रहे कुछ लड़कों को पुलिस पकड़ कर बूथ में ले आई. उन बदमाशों को छुड़वाने के लिए कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि दीपक नाम का एक बदमाश मुखर्जी नगर पार्क में बैठा है. उसी जानकारी के आधार पर पुलिस जब मुखर्जी नगर पार्क के अंदर पहुंची तो वहां दीपक तो नहीं मिला, लेकिन कुछ अन्य बदमाश वहां देखे गए, जिनको पुलिस पकड़ कर मुखर्जी नगर चौकी ले आई.

जैसे ही इसकी खबर बदमाशों के दोस्तों को हुई, इसके बाद वहां धीरे-धीरे उनके परिजन भी एकत्रित होने लगे. उन्होंने पुलिस के साथ पहले बदसलूकी और फिर हाथापाई शुरू कर दी. इस मामले की पुष्टि फोन के माध्यम से उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी ने की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कोई पहले से किसी घटना में संलिप्त होने का मामला नहीं पाया गया है.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः अलग-अलग इलाकों में मारपीट और गुंडागर्दी का मामला, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. जो लोग पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और पुलिस जांच कर रही है. संभावना है कि इस मामले में अभी और भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः Dispute Between Two Parties: दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिसकर्मियों के साथ बदमाशों की भिड़ंत

नई दिल्लीः नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र से बीती रात पुलिस के साथ कुछ उपद्रवियों के झगड़े का वीडियो सामने आया है. पार्क में आवारा घूम रहे कुछ लड़कों को पुलिस पकड़ कर बूथ में ले आई. उन बदमाशों को छुड़वाने के लिए कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि दीपक नाम का एक बदमाश मुखर्जी नगर पार्क में बैठा है. उसी जानकारी के आधार पर पुलिस जब मुखर्जी नगर पार्क के अंदर पहुंची तो वहां दीपक तो नहीं मिला, लेकिन कुछ अन्य बदमाश वहां देखे गए, जिनको पुलिस पकड़ कर मुखर्जी नगर चौकी ले आई.

जैसे ही इसकी खबर बदमाशों के दोस्तों को हुई, इसके बाद वहां धीरे-धीरे उनके परिजन भी एकत्रित होने लगे. उन्होंने पुलिस के साथ पहले बदसलूकी और फिर हाथापाई शुरू कर दी. इस मामले की पुष्टि फोन के माध्यम से उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी ने की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कोई पहले से किसी घटना में संलिप्त होने का मामला नहीं पाया गया है.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः अलग-अलग इलाकों में मारपीट और गुंडागर्दी का मामला, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. जो लोग पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और पुलिस जांच कर रही है. संभावना है कि इस मामले में अभी और भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः Dispute Between Two Parties: दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.