नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम का चुनाव जल्द होने वाला है. ऐसे में सभी पार्टियां जनता के बीच अपना समर्थन जुटाने के लिए प्रयास में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर इलाके में निर्माणाधीन नगर निगम के स्कूल का अनावरण कर दिया. जिसके बाद आप पार्टी के स्थानीय विधायक संजीव झा ने सांसद मनोज तिवारी पर हमला बोला है. विधायक ने आरोप लगाया है कि सांसद ने निगम चुनाव के जल्दबाजी में अधूरे स्कूल का अनावरण कर दिया.
उन्होंने कहा कि इस स्कूल को योजना के अनुसार पांच साल में बनकर तैयार होना था. लेकिन स्कूल के निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है. फिर भी सांसद ने निगम चुनाव के जल्दबाजी में आकर स्कूल का अनावरण कर दिया. ईटीवी भारत से बात करते हुए बुराड़ी विधायक संजय झा ने कहा कि दिल्ली में पांच साल बाद निगम के चनाव होने वाले थे. लेकिन बीजेपी ने हार के डर से कारण निगम के चुनाव टाल दिए और अब अधूर कार्यों का भी अनावरण किया जा रहा है. यह सब निगम के चुनाव को लेकर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कार्यकाल के आखिरी दिन निगम कर्मचारियों के सम्मान में महापौर ने किया भोज का आयोजन
उन्होंने कहा कि स्कूल में अभी बहुत सारा काम होना बाकी है. अभी स्कूल में दरवाजे, खिड़की, बिजली, पीने के पानी ओर टॉयलेट का काम नहीं हुआ है. साल 2017 में स्कूल का शिलान्यास किया गया था और 5 साल बाद भी स्कूल पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है. स्कूल में अभी से कई जगह दरार आने लगी है. फिर भी इलाके के वोटरों को रिझाने के लिए अधूरे स्कूल का अनावरण कर दिया गया.
वहीं स्कूल के चौकीदार ने कहा कि वह पहले यहां पर मिस्त्री का काम करता था लेकिन अब गार्ड का काम कर रहा है. करीब 5 साल पहले स्कूल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और अभी तक स्कूल पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि मजदूरों की मजदूरी नहीं मिली जिसकी वजह से काम बंद कर दिया गया. स्कूल में अभी भी बहुत काम बचा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप