नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में रामदेव चौक से सिंघु बॉर्डर जाने वाले रोड पर लावारिस बैग मिला. लावारिस बैग को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया. बम स्क्वॉड और दमकल की टीमें मौके पर पहुंची.
यहां से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर ही किसानों का जमावड़ा है. बड़ी संख्या में किसान भी इसी रास्ते से आ-जा रहे हैं और काफी जाम रहता है. इस जाम की जगह पर लावारिस ब्रीफकेस पड़ा हुआ मिला है. फिलहाल गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट है.
ये भी पढ़ें:-किसान ट्रैक्टर रैली: JNU के लेफ्ट छात्रों ने झुग्गियों में जाकर मांगा समर्थन
किसी ने भी उस ब्रीफकेस को नहीं छुआ. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम, बम स्क्वायड, दमकल विभाग समेत कई एजेंसियां मौके पर पहुंची. लोगों में डर और दहशत का माहौल बन गया था. लेकिन जब इस बैग को खोला गया तो इसमें मिर्च पाउडर, कपड़े आदि मिले. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.