ETV Bharat / state

बादली विधानसभा के लोगों को जल्द मिलेगी टैंकर के पानी से निजात, स्टोरेज के लिए बनेगा UGR

बादली विधानसभा के लोगों को टैंकर के पानी से निजात दिलाने के लिए स्वरूप नगर में पानी की स्टोरेज के लिए UGR बनेगा. जिससे इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 9:38 AM IST

Badli Assembly
लोगों को जल्द मिलेगी टैंकर के पानी से निजात

नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की समस्या के चलते कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोग सालों से परेशान हैं. कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोगों को दिल्ली जल बोर्ड के पाइप लाइन बिछे होने के बावजूद भी पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से इलाके के लोग सालों से टैंकर के पानी पर निर्भर हैं. वहीं इलाके को टैंकर के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही स्वरूप नगर में बड़ा UGR बनाने का प्लान है.

ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए इलाके के लोगों ने बताया कि वह करीब 4 दशक से इस कॉलोनी में रह रहे हैं और तभी से पानी की समस्या के चलते लोग काफी विकट परिस्थिति से जूझ रहे हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि वह सालों से पानी के लिए दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर पर आश्रित हैं. टैंकर का पानी गंदा और बदबूदार आता है, जिसकी वजह से इलाके में लोग काफी परेशान हो रहे हैं.

लोगों को जल्द मिलेगी टैंकर के पानी से निजात.

ये भी पढ़ें: जन रसोई: ईस्ट विनोद नगर ढलाव घर में खुलेगा रेस्टोरेंट, एक रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की किल्लत के चलते रिश्तेदारों ने हमारे घर आना-जाना छोड़ दिया है. वहीं एक महिला ने पानी की समस्या से परेशान होकर बताया कुछ समय पहले बेटे की शादी हुई थी और बहू भी ताने मारती है कि कैसा इलाका है यहां पर पानी नहीं आता. लोग पानी के लिए खून के आंसू रो रहे हैं.

वहीं इलाके के विधायक से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया इलाके में पानी की समस्या के चलते लोग परेशान हो रहे हैं. जब वह विधायक के तौर पर जीतकर आए थे तो उस समय कुछ ही घरों में पानी के मीटर लगे हुए थे और पानी की समस्या काफी विकराल थी. धीरे-धीरे दिल्ली सरकार पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए काम कर रही है और जल्द ही बादली विधानसभा के स्वरूप नगर इलाके में बहुत बड़ा यूजीआर बनने वाला है, जिसमें पानी स्टोरेज होगा और बादली विधानसभा के लोगों को दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीने के लिए मिलेगा. उसके बाद लोगों को पानी के लिए टैंकरों के पीछे नहीं भागना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: डासना जेल में कैदियों से परिजनों की मुलाकात शुरू, RT-PCR रिपोर्ट जरूरी

वहीं लोगों का कहना है कि जब चुनाव आते हैं नेता झूठे वादे करने के लिए इलाके में दौरे करते हैं और लोगों को अपने झूठ के झांसे में फंसा कर वोट ले लेते हैं. इलाके में लोगों के चलने के लिए गलिया नहीं हैं, साफ-सफाई नहीं है और पीने के लिए दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं है, जिसके चलते इलाके के लोग अपने नेताओं से भी खासे नाराज नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब नेता ही उनका ध्यान नहीं रखते तो जनता भी उनका ध्यान कैसे रखेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की समस्या के चलते कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोग सालों से परेशान हैं. कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोगों को दिल्ली जल बोर्ड के पाइप लाइन बिछे होने के बावजूद भी पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से इलाके के लोग सालों से टैंकर के पानी पर निर्भर हैं. वहीं इलाके को टैंकर के पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही स्वरूप नगर में बड़ा UGR बनाने का प्लान है.

ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए इलाके के लोगों ने बताया कि वह करीब 4 दशक से इस कॉलोनी में रह रहे हैं और तभी से पानी की समस्या के चलते लोग काफी विकट परिस्थिति से जूझ रहे हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि वह सालों से पानी के लिए दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर पर आश्रित हैं. टैंकर का पानी गंदा और बदबूदार आता है, जिसकी वजह से इलाके में लोग काफी परेशान हो रहे हैं.

लोगों को जल्द मिलेगी टैंकर के पानी से निजात.

ये भी पढ़ें: जन रसोई: ईस्ट विनोद नगर ढलाव घर में खुलेगा रेस्टोरेंट, एक रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की किल्लत के चलते रिश्तेदारों ने हमारे घर आना-जाना छोड़ दिया है. वहीं एक महिला ने पानी की समस्या से परेशान होकर बताया कुछ समय पहले बेटे की शादी हुई थी और बहू भी ताने मारती है कि कैसा इलाका है यहां पर पानी नहीं आता. लोग पानी के लिए खून के आंसू रो रहे हैं.

वहीं इलाके के विधायक से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया इलाके में पानी की समस्या के चलते लोग परेशान हो रहे हैं. जब वह विधायक के तौर पर जीतकर आए थे तो उस समय कुछ ही घरों में पानी के मीटर लगे हुए थे और पानी की समस्या काफी विकराल थी. धीरे-धीरे दिल्ली सरकार पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए काम कर रही है और जल्द ही बादली विधानसभा के स्वरूप नगर इलाके में बहुत बड़ा यूजीआर बनने वाला है, जिसमें पानी स्टोरेज होगा और बादली विधानसभा के लोगों को दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीने के लिए मिलेगा. उसके बाद लोगों को पानी के लिए टैंकरों के पीछे नहीं भागना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: डासना जेल में कैदियों से परिजनों की मुलाकात शुरू, RT-PCR रिपोर्ट जरूरी

वहीं लोगों का कहना है कि जब चुनाव आते हैं नेता झूठे वादे करने के लिए इलाके में दौरे करते हैं और लोगों को अपने झूठ के झांसे में फंसा कर वोट ले लेते हैं. इलाके में लोगों के चलने के लिए गलिया नहीं हैं, साफ-सफाई नहीं है और पीने के लिए दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं है, जिसके चलते इलाके के लोग अपने नेताओं से भी खासे नाराज नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब नेता ही उनका ध्यान नहीं रखते तो जनता भी उनका ध्यान कैसे रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.