नई दिल्ली: दिल्ली में कॉलेज स्टूडेंट लड़की से फोन छीन कर भाग रहे दो सैनेचर्स को पीड़ित लड़की और पब्लिक ने मौके से पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों का पुलिस पर आरोप है कि स्नैचर्स को पुलिस को देने का कोई फायदा नहीं होता, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती.
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयनगर में बुधवार सुबह करीब 9 बजे कॉलेज स्टूडेंट युवती फोन से बात करते हुए जा रही थी. इस दौरान स्नैचर्स ने उससे फोन छीन लिया. लड़की ने जब एक बदमाश को पकड़ा तो उसने चाकू दिखाकर उसे धमकी दी. तभी आसपास के दूसरे लोग भी वहां तुरंत पहुंच गए और दोनों को मौके से दबोच लिया.
ये भी पढ़ें : शाहदरा से मोबाइल स्नैचिंग मामले में 2 गिरफ्तार, किशोरी से की थी लूट
लोगों ने बदमाशों को पकड़कर मॉडल टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने इस मामले में पुलिस को लेकर कहा कि पुलिस इस तरह के स्नैचर्स को आम तौर पर छोड़ देती है और फिर ये अपराधी प्रवृत्ति के लोग बार -बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. लगातार चोरी और स्नेचिंग की वारदातें इन इलाकों में बढ़ती जा रही है. इसके चलते यहां लोग परेशान और डरे हुए हैं.
आज इस तरीके से छात्रा के साथ एक वारदात को अंजाम देकर भागते हुए बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन कई बार ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले ना तो पब्लिक के हाथ आते हैं और ना ही पुलिस के और राह चलते लोगों को इन स्नैचर और चोरों के चलते कई बार भारी नुकसान उठाना पड़ता है. कभी-कभी तो जन भी गंवानी पड़ती है. फिलहाल मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है. ताकि उनके द्वारा किए गए वारदातों का भी खुलासा जल्द किया जा सके.
ये भी पढ़ें :दिल्ली से लापता लड़की को क्राइम ब्रांच ने बिहार से ढूंढा, शालीमार बाग से हुई थी लापता