ETV Bharat / state

100 करोड़ की ठगी के मामले में दो भगोड़े गिरफ्तार - द्वारका इलाके में लोगों से करीब 100 करोड़ की ठगी

दिल्ली पुलिस ने शानदार फ्लैट देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो भगोड़ों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने लगभग 100 करोड़ की ठगी की थी. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: मंगोलपुरी पुलिस ने द्वारका इलाके में लोगों से करीब 100 करोड़ की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो भगोड़ों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को द्वारका कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया है.

दरअसल बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 26 मार्च को मंगोलपुरी इलाके के होटल एलए में भगोड़े आरोपी के आने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक एसीपी मंगोलपुरी के सुपरविजन में मंगोलपुरी थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में एक समर्पित टीम का गठन किया, जिसमें हैड कांस्टेबल विनोद दलाल, कॉन्स्टेबल सुशांत और कॉन्स्टेबल विशाल को शामिल किया गया.

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक जाल बिछाया और पुलिस टीम ने दोनों पीओ को पकड़ लिया. दोनों आरोपियों की पहचान विष्णु कुमार और रोहिल कुमार के रूप में हुई है. डीसीपी के मुताबिक करीब ढाई लाख की ठगी के मामले में दोनों आरोपी फरार थे.

इसे भी पढ़ें: MBBS में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का दिया था झांसा

जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक दोनों आरोपी कथित कंपनी मैसर्स द्वारका हाइट्स में प्रबंधक के तौर पर थे, जिन्होंने द्वारका के एल-जोन में शानदार फ्लैट देकर लोगों को यह दावा करके लालच दिया कि उन्होंने डीडीए से जमीन खरीदी थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके थे. इस मामले में आरोपियों को द्वारका कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. डीसीपी ने खुलासा किया कि इस मामले में 7 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे लेकिन 4 आरोपी फरार चल रहे थे. ये दोनों उन 4 फरार लोगों में शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: Delhi Drug Racket: 2 इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 40 करोड़ रुपए की हेरोइन और अफीम बरामद

नई दिल्ली: मंगोलपुरी पुलिस ने द्वारका इलाके में लोगों से करीब 100 करोड़ की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो भगोड़ों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को द्वारका कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया है.

दरअसल बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 26 मार्च को मंगोलपुरी इलाके के होटल एलए में भगोड़े आरोपी के आने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक एसीपी मंगोलपुरी के सुपरविजन में मंगोलपुरी थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में एक समर्पित टीम का गठन किया, जिसमें हैड कांस्टेबल विनोद दलाल, कॉन्स्टेबल सुशांत और कॉन्स्टेबल विशाल को शामिल किया गया.

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक जाल बिछाया और पुलिस टीम ने दोनों पीओ को पकड़ लिया. दोनों आरोपियों की पहचान विष्णु कुमार और रोहिल कुमार के रूप में हुई है. डीसीपी के मुताबिक करीब ढाई लाख की ठगी के मामले में दोनों आरोपी फरार थे.

इसे भी पढ़ें: MBBS में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का दिया था झांसा

जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक दोनों आरोपी कथित कंपनी मैसर्स द्वारका हाइट्स में प्रबंधक के तौर पर थे, जिन्होंने द्वारका के एल-जोन में शानदार फ्लैट देकर लोगों को यह दावा करके लालच दिया कि उन्होंने डीडीए से जमीन खरीदी थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके थे. इस मामले में आरोपियों को द्वारका कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. डीसीपी ने खुलासा किया कि इस मामले में 7 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे लेकिन 4 आरोपी फरार चल रहे थे. ये दोनों उन 4 फरार लोगों में शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: Delhi Drug Racket: 2 इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 40 करोड़ रुपए की हेरोइन और अफीम बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.