ETV Bharat / state

दिल्ली: मंदिर में पीतल के गुंबद की चोरी के मामले में 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार - मंदिर में चोरी

दिल्ली में पुलिस ने एक मंदिर से पीतल के गुंबद की चोरी के मामले में 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं. राजपार्क थाना पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

आरोपी गिरफ्तार, Delhi Police Action,  गुंबद चोरी मामला, Delhi Crime News
दिल्ली में गुंबद चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:05 AM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में राजपार्क थाना पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. ये दोनों हाल ही में एक मंदिर से पीतल के गुंबद की चोरी कर फरार हुए थे. आरोपियों की पहचान सागर और साहिल के रूप में हुई है. दोनों आरोपी सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं.

दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई की देर रात बाहरी दिल्ली के राज पार्क थाना क्षेत्र के तहत आने वाले रतन विहार में एक मंदिर में पीतल के धातु की बनी गुंबद की चोरी की शिकायत पुलिस को मिली थी. शिकायत के बाद पीड़ित की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.

दिल्ली में गुंबद चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: किशोरी को बंधक बनाकर घर से सोना-चांदी और कैश लूटे, CCTV फुटेज आया सामने

राजपार्क थाने में तैनात कांस्टेबल घनश्याम और कांस्टेबल विक्रमादित्य ने मामले की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने लगातार अपने निजी सोर्स खंगाले, जिसके बाद कांस्टेबल घनश्याम को एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के सामान को बेचने के मकसद से सुल्तानपुरी के लेबर कालोनी में आने वाले हैं.

पढ़ें: लोगों से ठगी करने वाली गाजियाबाद की सबसे बड़ी गैंग का पर्दाफाश, 30 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी के आधार पर जाल बिछाया और जैसे ही दोनों आरोपी चोरी का समान बेचने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों ही संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. राजपार्क थाना पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में राजपार्क थाना पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. ये दोनों हाल ही में एक मंदिर से पीतल के गुंबद की चोरी कर फरार हुए थे. आरोपियों की पहचान सागर और साहिल के रूप में हुई है. दोनों आरोपी सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं.

दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई की देर रात बाहरी दिल्ली के राज पार्क थाना क्षेत्र के तहत आने वाले रतन विहार में एक मंदिर में पीतल के धातु की बनी गुंबद की चोरी की शिकायत पुलिस को मिली थी. शिकायत के बाद पीड़ित की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.

दिल्ली में गुंबद चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: किशोरी को बंधक बनाकर घर से सोना-चांदी और कैश लूटे, CCTV फुटेज आया सामने

राजपार्क थाने में तैनात कांस्टेबल घनश्याम और कांस्टेबल विक्रमादित्य ने मामले की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने लगातार अपने निजी सोर्स खंगाले, जिसके बाद कांस्टेबल घनश्याम को एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के सामान को बेचने के मकसद से सुल्तानपुरी के लेबर कालोनी में आने वाले हैं.

पढ़ें: लोगों से ठगी करने वाली गाजियाबाद की सबसे बड़ी गैंग का पर्दाफाश, 30 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी के आधार पर जाल बिछाया और जैसे ही दोनों आरोपी चोरी का समान बेचने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों ही संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. राजपार्क थाना पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.