नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में राजपार्क थाना पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. ये दोनों हाल ही में एक मंदिर से पीतल के गुंबद की चोरी कर फरार हुए थे. आरोपियों की पहचान सागर और साहिल के रूप में हुई है. दोनों आरोपी सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं.
दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई की देर रात बाहरी दिल्ली के राज पार्क थाना क्षेत्र के तहत आने वाले रतन विहार में एक मंदिर में पीतल के धातु की बनी गुंबद की चोरी की शिकायत पुलिस को मिली थी. शिकायत के बाद पीड़ित की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.
पढ़ें: किशोरी को बंधक बनाकर घर से सोना-चांदी और कैश लूटे, CCTV फुटेज आया सामने
राजपार्क थाने में तैनात कांस्टेबल घनश्याम और कांस्टेबल विक्रमादित्य ने मामले की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने लगातार अपने निजी सोर्स खंगाले, जिसके बाद कांस्टेबल घनश्याम को एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के सामान को बेचने के मकसद से सुल्तानपुरी के लेबर कालोनी में आने वाले हैं.
पढ़ें: लोगों से ठगी करने वाली गाजियाबाद की सबसे बड़ी गैंग का पर्दाफाश, 30 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी के आधार पर जाल बिछाया और जैसे ही दोनों आरोपी चोरी का समान बेचने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों ही संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. राजपार्क थाना पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.