नई दिल्ली: रोहिणी जिला अंर्तगत रोहिणी साउथ थाना पुलिस की क्रैक टीम ने घर में घुसकर लाखों की सोने-चांदी के आभूषण चोरी की बड़ी वारदात को महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया एक आरोपी इलाके का घोषित अपराधी है. पुलिस ने बदमाशों के पास से सौ परसेंट ज्वैलरी बरामद की है.
दरअसल, राजधानी में रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी रविकांत कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 14 तारीख को रोहिणी सेक्टर 2 इलाके में दिनदहाड़े घर में ताला तोड़कर लाखों की ज्वैलरी चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिली थी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए रोहिणी साउथ थाने के एसएचओ अर्जुन कुमार के सुपरविजन में थाने की क्रेक टीम के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंधु के नेतृत्व वाली हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप बडेसरा, रविकांत, कॉन्स्टेबल बलजीत और आशीष आदि की टीम को मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई.
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 280 कैमरों की फुटेज को खंगाला जिसमें दो लड़के घर में जाते दिखाई दिए जिसमें से एक लड़के का चेहरा कुछ हद तक पहचान में आ रहा था. पुलिस ने जब अपने पुलिस रिकॉर्ड को चेक किया तो फुटेज में देखने वाले लड़के से मिलते जुलते एक आरोपी के विषय में उन्हें जानकारी मिली. साथ ही साथ क्रैक टीम ने अपने लोकल नेटवर्क को भी सक्रिय किया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी प्रदीप विजय विहार लाल क्वार्टर के पास आने वाला है जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा वो पुलिस को देख कर बुध विहार की तरफ भागने लगा. लेकिन अलर्ट पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा. प्रदीप विजय विहार का घोषित अपराधी है और उस पर तकरीबन डेढ़ दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस पूछताछ में प्रदीप ने अपना जुर्म कबूला और इस घटना में शामिल अपने अन्य साथी सोनू के साथ होने की गतिविधि बताई जिसके बाद पुलिस ने सोनू को रिठाला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन दोनों से चोरी की गई सारी ज्वैलरी बरामद कर ली है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद करीब आधा दर्जन आपराधिक मुकदमों को सुलझाने का भी दावा किया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप