नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा की मुख्य सड़क पर वाहन चलाते समय कब हादसा हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है. क्योंकि नालों ओर बारिश का पानी सड़क पर भरा हुआ है. जिससे सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है. शनिवार को एक ट्रक नए बाजार से अम्बाला के लिए बुराड़ी की सड़क से जा रहा था कि तभी सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से संतुलन बिगड़ा ओर ट्रक पलट गया. लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई इसके आसपास नहीं था, वरना गंभीर हादसा हो सकता था.
गड्ढों में पलट ट्रक
बुराड़ी की मुख्य सड़क पर करीब पिछले 2 महीने से बारिश और नालों का पानी भरा हुआ है. जिससे सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बदहाली के बारे में जब स्थानीय विधायक संजीव झा से बात की जाती है तो वह लोगों की शिकायतों के बाद उनको आश्वासन देते हैं कि 2 महीने में रोड को बना दिया जाएगा. लेकिन करीब 5 सालों से सड़क की हालत बहुत ही बदहाल है. जिस पर वाहन चालक और पैदल राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर चलते हैं.
गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान ड्राइवर को भी ज्यादा चोट नहीं आई. उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.