नई दिल्ली: दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान 22 किसानों की अलग-अलग तरीकों से मौत हुई है.जिसमें कुछ किसानों की मौत ठंड के चलते हुई, कुछ की हार्टअटैक की वजह से हुई है, कुछ की सड़क हादसों में और एक संत राम सिंह सिंघाड़ा ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इन सभी किसानों की आत्मा की शांति के लिए आज दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसानों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और शाम के समय सभी की याद में कैंडल जलाकर पुष्पार्पण किये जायेंगे.
ये भी पढ़ें:-ख्याला मामले में मालिक का बेटा अरेस्ट, 4 लोगों की हुई थी मौत
किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि वह फरियादी हैं, देश के प्रधानमंत्री के पास अपनी फरियाद लेकर आए हैं. जिससे सरकार किसानों की मांगों को मान ले और यह आंदोलन जल्द खत्म हो जाए. दिल्ली में अब शीत लहर का दौर जारी है, जिसकी वजह से किसान सर्द रातें सड़क पर ही गुजार रहे हैं.