ETV Bharat / state

Delhi Flood: कश्मीरी गेट इलाके में बाहरी रिंग रोड पर दोबारा से शुरू हुआ ट्रैफिक - पानी कम होने के बाद यातायात के लिए खोली गईं

यमुना का जलस्तर कम होने के बाद रिंग रोड से पानी हट गया है, जिसके बाद से शनिवार को कश्मीरी गेट के बाहरी रिंग रोड पर परिवहन व्यवस्था को दोबारा से चालू किया गया है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लोन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 6:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ से हालात बदतर हो गए. बाहरी रिंग रोड पर पानी आने के कारण मजनू टीला, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, यमुना बाजार, आईटीओ, प्रगति मैदान व सुप्रीम कोर्ट के पास लबालब पानी से भर गया. इन इलाको में यातायात व्यवस्था को रोकना पड़ा, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं शनिवार को पानी का स्तर कम होने के बाद रिंग रोड से पानी हटा तो एक बार फिर परिवहन व्यवस्था को दोबारा से चालू किया गया है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

बता दें कि यमुना का जलस्तर बढ़ने से रिंग रोड पर पानी आने के कारण 13 तारीख को ट्रैफिक रूट बंद करना पड़ा था. रिंग रोड पर भी कई फीट तक पानी भर गया था, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब 2 दिनों के बाद एक बार फिर रिंग रोड से पानी उतरा तो ट्रैफिक को चालू किया गया है. हालांकि, दिल्ली में बाढ़ के हालात अभी सुधरे नहीं है. यमुना खादर और डूब के क्षेत्र में पानी अभी भी कई फीट तक भरा हुआ है. यमुना खतरे के निशान से अभी भी करीब 3 मीटर ऊपर बह रही है.

इसे भी पढ़ें: Delhi flood: बाढ़ का पानी कम होने पर बढ़ सकता है मच्छर जनित बीमारियों का खतरा, बरतें ये सावधानियां

सिविल लाइन्स इलाके में अभी भी कई फीट तक लबालब पानी भरा हुआ है. सिविल लाइन्स इलाका दिल्ली का पॉश इलाका है, यहां पर उपराज्यपाल आवास से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ओर सभी मंत्रियों के आवास, विधानसभा ओर कार्यालय है. दिल्ली के कई निचले इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. नाले ओवरफ्लो होकर बैक मार रहे हैं, जिससे घरों में गंदा पानी घुस चुका है और इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धर्म संघ विद्यालय गुरुकुल में फंसे 12 छात्रों को किया गया रेस्क्यू

कश्मीरी गेट इलाके के धर्म संघ विद्यालय गुरुकुल में फंसे 12 छात्रों को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है. पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से छात्रों को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. डीसीपी ने बताया कि बाढ़ के दौरान छात्र वहीं फंसे हुए थे, यह छात्र यहां पर पढ़ाई करने के लिए आए हुए थे.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली बीजेपी प्रभारी जय पांडा ने बाढ़ राहत शिविर का किया दौरा

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ से हालात बदतर हो गए. बाहरी रिंग रोड पर पानी आने के कारण मजनू टीला, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, यमुना बाजार, आईटीओ, प्रगति मैदान व सुप्रीम कोर्ट के पास लबालब पानी से भर गया. इन इलाको में यातायात व्यवस्था को रोकना पड़ा, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं शनिवार को पानी का स्तर कम होने के बाद रिंग रोड से पानी हटा तो एक बार फिर परिवहन व्यवस्था को दोबारा से चालू किया गया है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

बता दें कि यमुना का जलस्तर बढ़ने से रिंग रोड पर पानी आने के कारण 13 तारीख को ट्रैफिक रूट बंद करना पड़ा था. रिंग रोड पर भी कई फीट तक पानी भर गया था, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब 2 दिनों के बाद एक बार फिर रिंग रोड से पानी उतरा तो ट्रैफिक को चालू किया गया है. हालांकि, दिल्ली में बाढ़ के हालात अभी सुधरे नहीं है. यमुना खादर और डूब के क्षेत्र में पानी अभी भी कई फीट तक भरा हुआ है. यमुना खतरे के निशान से अभी भी करीब 3 मीटर ऊपर बह रही है.

इसे भी पढ़ें: Delhi flood: बाढ़ का पानी कम होने पर बढ़ सकता है मच्छर जनित बीमारियों का खतरा, बरतें ये सावधानियां

सिविल लाइन्स इलाके में अभी भी कई फीट तक लबालब पानी भरा हुआ है. सिविल लाइन्स इलाका दिल्ली का पॉश इलाका है, यहां पर उपराज्यपाल आवास से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ओर सभी मंत्रियों के आवास, विधानसभा ओर कार्यालय है. दिल्ली के कई निचले इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. नाले ओवरफ्लो होकर बैक मार रहे हैं, जिससे घरों में गंदा पानी घुस चुका है और इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धर्म संघ विद्यालय गुरुकुल में फंसे 12 छात्रों को किया गया रेस्क्यू

कश्मीरी गेट इलाके के धर्म संघ विद्यालय गुरुकुल में फंसे 12 छात्रों को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है. पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से छात्रों को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. डीसीपी ने बताया कि बाढ़ के दौरान छात्र वहीं फंसे हुए थे, यह छात्र यहां पर पढ़ाई करने के लिए आए हुए थे.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली बीजेपी प्रभारी जय पांडा ने बाढ़ राहत शिविर का किया दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.