ETV Bharat / state

दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में तंबाकू केंद्र की शुरुआत - Sanjay Gandhi Hospital Delhi

तंबाकू उत्पाद के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के मकसद से बड़ी पहल की गई. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर संजय गांधी अस्पताल में तंबाकू केंद्र की शुरुआत हुई है.

तंबाकू केंद्र की शुरुआत
c
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:57 AM IST

नई दिल्ली: तंबाकू हमारे सेहत के लिए खतरनाक होता है. यह बात हम सभी जानते तो हैं, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के कारण और भ्रामक विज्ञापनों की वजह से देश की आबादी का बड़ा हिस्सा इसका उपयोग करता है. इसी के मद्देनजर लोगों में जागरूकता फैलाने के मकसद से दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर और क्षेत्रीय विधायक राखी बिडलान और अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एस. के. अरोड़ा ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर रिबन काटा कर केंद्र को जनता को समर्पित किया.

इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत के लिए भी एक केंद्र खोला गया. इस दौरान सभी अतिथियों ने तंबाकू को लेकर सभी को जागरूक करने का काम किया. कार्यक्रम के माध्यम से डॉ. अरोड़ा ने सभी को तंबाकू उत्पाद से बचने की सलाह दी. इस संबंध में संजय गांधी अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एस.के. अरोड़ा ने बताया कि तंबाकू उत्पाद ना केवल इंसान के लिए खतरनाक है, बल्कि इसके अवशेष जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित होते हैं.

तंबाकू केंद्र की शुरुआत

उन्होंने कहा कि "तंबाकू को लेकर विश्व स्तर पर जागरूकता की जरूरत है, इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र की शुरुआत की गई है. यहां लोगों के इलाज के साथ साथ उन्हें तंबाकू उत्पाद को लेकर जागरूक भी किया जाएगा. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में और तंबाकू के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई गई."

31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल परिसर में विशेष रूप से इसके लिए एक सेंटर खोला गया. इससे बचने के लिए लोगों का इलाज भी किया जाएगा. ऐसे में देखना होगा कि हॉस्पिटल के एम.एस डॉ एस.के अरोड़ा द्वारा तंबाकू के खिलाफ शुरू की गई यह मुहिम कितना कारगर साबित होती है.

इसे भी पढ़ें: विश्व तंबाकू निषेध दिवस : सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट से लोगों को किया जागरूक

नई दिल्ली: तंबाकू हमारे सेहत के लिए खतरनाक होता है. यह बात हम सभी जानते तो हैं, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के कारण और भ्रामक विज्ञापनों की वजह से देश की आबादी का बड़ा हिस्सा इसका उपयोग करता है. इसी के मद्देनजर लोगों में जागरूकता फैलाने के मकसद से दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर और क्षेत्रीय विधायक राखी बिडलान और अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एस. के. अरोड़ा ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर रिबन काटा कर केंद्र को जनता को समर्पित किया.

इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत के लिए भी एक केंद्र खोला गया. इस दौरान सभी अतिथियों ने तंबाकू को लेकर सभी को जागरूक करने का काम किया. कार्यक्रम के माध्यम से डॉ. अरोड़ा ने सभी को तंबाकू उत्पाद से बचने की सलाह दी. इस संबंध में संजय गांधी अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एस.के. अरोड़ा ने बताया कि तंबाकू उत्पाद ना केवल इंसान के लिए खतरनाक है, बल्कि इसके अवशेष जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित होते हैं.

तंबाकू केंद्र की शुरुआत

उन्होंने कहा कि "तंबाकू को लेकर विश्व स्तर पर जागरूकता की जरूरत है, इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र की शुरुआत की गई है. यहां लोगों के इलाज के साथ साथ उन्हें तंबाकू उत्पाद को लेकर जागरूक भी किया जाएगा. इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में और तंबाकू के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई गई."

31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल परिसर में विशेष रूप से इसके लिए एक सेंटर खोला गया. इससे बचने के लिए लोगों का इलाज भी किया जाएगा. ऐसे में देखना होगा कि हॉस्पिटल के एम.एस डॉ एस.के अरोड़ा द्वारा तंबाकू के खिलाफ शुरू की गई यह मुहिम कितना कारगर साबित होती है.

इसे भी पढ़ें: विश्व तंबाकू निषेध दिवस : सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट से लोगों को किया जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.