नई दिल्ली: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के रोशनारा बाग स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के केमिकल गोडाउन में आग लगने की वजह से 3 मंजिला इमारत पूरी तरह से जर्जर हो गई और अचानक से भर भराकर गिर गई. इस वजह से पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया, लेकिन गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. हादसे के वक्त दमकल कर्मी बिल्डिंग के अंदर आग बुझाने का काम कर रहे थे, तभी जोर-जोर से मलबा गिरने की आवाज आई ओर दमकल कर्मी तुरंत बाहर निकल आए. हादसे में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ, केवल तीन दमकल कर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं.
इलाके के लोगों का आरोप है कि इस बिल्डिंग को दमकल कर्मियों ने गिराया है. करीब साढ़े 3 घंटे तक कैमिकल की आग में धुधु कर पूरी तरह से जलने के बाद तीन मंजिला इमारत खोखली हो गई और गिर गई. यह इमारत काफी पुरानी ओर खंडर थी, लेकिन जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट का गोदाम यहां पर कई सालों से चल रहा था. इस बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में कैमिकल रखा जाता था, जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था.
इलाके के लोगों का आरोप है कि बिल्डिंग के गिरने से मकानों में दरार आ गई है और इलाके में धूल का गुबार छा गया. इसके चलते इलाके के लोग दहशत में है और अपने घर छोड़कर बाहर निकल आए. उन्हें अब भी अपने घरों में जाने में खतरा बना हुआ है कि कोई और हादसा ना हो जाए.
इसे भी पढ़ें: Fire in Delhi: ट्रांसपोर्ट के गोदाम में लगी भीषण आग, 25 गाड़ियों की मदद से बुझाई गई आग
बता दें, मंगलवार को ही दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री लैब में आग लग गई थी. इस घटना में सात छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझा ली. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी.