नई दिल्ली: पहले फेक करेंसी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद जेल की हवा खाने वाले युवक ने बाहर निकलते ही लोगों से चीटिंग करने की शुरुआत कर दी. जस्ट डायल से कॉल करके मैग्नेट स्पीकर बनाने वाले बिजनेसमैन का डिटेल निकाला और उससे फेंक डील करके ढाई लाख रुपये का 800 मैग्नेट स्पीकर डिलीवरी करवाकर चीटिंग की वारदात को अंजाम दे दिया. जब पीड़ित में पुलिस को अपने साथ चिटिंग के बारे में जानकारी दी तो मामले की एफआईआर दर्ज हुई.
पढ़ें- नीति आयोग की बैठक में बोले केजरीवाल: देश को बनाएं मैन्युफैक्चरिंग हब
ढाई लाख का मैग्नेट स्पीकर डिलीवरी करवा लगाया चूना
डीसीपी एन्टो अल्फेंस ने बताया की एसएचओ लोकेंदर की देखरेख में चौकी इंचार्ज देवेंद्र, एएसआई सुमन, प्रदीप और हेड कांस्टेबल जयप्रकाश की टीम ने इस मामले में काफी सारे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. उसमें से गाड़ी का नंबर ट्रेस हो गया. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर फिर पूरे मामले का खुलासा करते हुए इस मामले में 3 चीटर को गिरफ्तार किया है.
सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलांस से खुली पोल
जिनमें से इनकी पहचान तुषार, सौरव और नईम के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार तुषार और नईम पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं. जेल से आने के बाद उन्होंने चीटिंग की वारदात को भी अंजाम देना शुरू कर दिया था. पुलिस ने चीटिंग करके लिए गए 800 मैग्नेट स्पीकर को भी बरामद कर लिया है. आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है.