ETV Bharat / state

सराय रोहिल्ला लूट मामला, पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन आरोपी पकड़े - सराय रोहिल्ला लूट मामला

सराय रोहिल्ला इलाके में एक लड़की से मोबाइल लूट के मामले में दो नाबालिक समेत तीन आरोपी पकड़े (Two minors custody and one arrested ) गए हैं. इनके पास से एक मोबाइल और चोरी की स्कूटी के अलावा कई अन्य सामान भी बरामद हुआ है. (Three accused arrested including two minors)

Two minors custody and one arrested
Two minors custody and one arrested
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 7:56 AM IST

नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने इलाके में रॉबरी की घटना को 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए दो नाबालिग समेत एक आरोपी को पकड़ा (Three accused arrested including two minors) है. आरोपियों ने चाकू की नोक पर महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने महिला के पास से एक कॉस्मेटिक सामान का हैंड बैग और 15 हजार रुपये की नकदी के साथ मोबाइल फोन की लूट की वारदात की थी. तीनों ही आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कालसी ने बताया कि घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए घटना स्थल के पास लगे 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. साथ ही लोकल इनफॉर्मर्स का भी सहारा लिया, जिनसे पुलिस को एक सूचना मिली की आरोपी स्कूटी पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए थे. सीसीटीवी से पुलिस को सुराग मिला, आरोपी की पहचान करते हुए पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी सद्दाम उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया, जिसकी गिरफ्तारी के बाद दोनों नाबालिगों को भी पुलिस टीम ने पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों के पास से महिला से लूटा गया हैंडबैग, कॉस्मेटिक का सामान, 15 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए, इसके अलावा चोरी की स्कूटी भी बरामद किए हैं.

दरअसल तीन जनवरी को नेहरु निगर निवासी 17 साल की किशोरी ने मामले में शिकायत दी थी, उसने बताया था कि वह पटेल नगर में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही है. दो जनवरी को वह अपने घर जा रही थी. जब रात के करीब 9 बजे वह जखीरा फ्लाईओवर के नीचे पहुंच तभी एक शख्स ने उससे मोबाइल देने के लिए कहा. किशोरी ने देने से मना किया तो आरोपी ने चाकू के दम पर उससे फोन और पिंक कलर का बैग लूट लिया था.

पुलिस पूछताछ में नाबालिक आरोपियों ने बताया कि वे सद्दाम के साथ मिलकर आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे. नाबालिक सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस ने मोटर व्हीकल थेफ्ट का एक मामला सुलझाने का दावा किया है. वहीं जिस स्कूटी को आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने बरामद किया है उसे भी केशव पुरम थाना इलाके से चुराया गया था.

ये भी पढ़ें: सदर बाजार में धमाका, विस्फोट की आवाज से दहला इलाका

नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने इलाके में रॉबरी की घटना को 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए दो नाबालिग समेत एक आरोपी को पकड़ा (Three accused arrested including two minors) है. आरोपियों ने चाकू की नोक पर महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने महिला के पास से एक कॉस्मेटिक सामान का हैंड बैग और 15 हजार रुपये की नकदी के साथ मोबाइल फोन की लूट की वारदात की थी. तीनों ही आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कालसी ने बताया कि घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए घटना स्थल के पास लगे 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. साथ ही लोकल इनफॉर्मर्स का भी सहारा लिया, जिनसे पुलिस को एक सूचना मिली की आरोपी स्कूटी पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए थे. सीसीटीवी से पुलिस को सुराग मिला, आरोपी की पहचान करते हुए पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी सद्दाम उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया, जिसकी गिरफ्तारी के बाद दोनों नाबालिगों को भी पुलिस टीम ने पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों के पास से महिला से लूटा गया हैंडबैग, कॉस्मेटिक का सामान, 15 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए, इसके अलावा चोरी की स्कूटी भी बरामद किए हैं.

दरअसल तीन जनवरी को नेहरु निगर निवासी 17 साल की किशोरी ने मामले में शिकायत दी थी, उसने बताया था कि वह पटेल नगर में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही है. दो जनवरी को वह अपने घर जा रही थी. जब रात के करीब 9 बजे वह जखीरा फ्लाईओवर के नीचे पहुंच तभी एक शख्स ने उससे मोबाइल देने के लिए कहा. किशोरी ने देने से मना किया तो आरोपी ने चाकू के दम पर उससे फोन और पिंक कलर का बैग लूट लिया था.

पुलिस पूछताछ में नाबालिक आरोपियों ने बताया कि वे सद्दाम के साथ मिलकर आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे. नाबालिक सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस ने मोटर व्हीकल थेफ्ट का एक मामला सुलझाने का दावा किया है. वहीं जिस स्कूटी को आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने बरामद किया है उसे भी केशव पुरम थाना इलाके से चुराया गया था.

ये भी पढ़ें: सदर बाजार में धमाका, विस्फोट की आवाज से दहला इलाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.