नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के केशव पुरम थाना इलाके में फैक्ट्री के गार्ड की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पिछले कई साल से गार्ड़ फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था फैक्ट्री में किचन के सिंक बनाने का काम होता है. तीन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद चोर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. घटना की सूचना केशव पुरम थाना पुलिस को दी गई, पुलिस हत्यारों की जांच में जुटी है.
विरोध करने पर चोरों ने की हत्या
केशव पुरम थाना इलाके के वजीरपुर औद्योगिक इलाके में किचन के सिंक बनाने की फैक्ट्री में माधव (62 साल ) नाम का गार्ड पिछले कई सालों से नौकरी करता था. रात के समय फैक्ट्री में चोर चोरी करने के लिए घुसे, गार्ड ने चोरों का विरोध किया. विरोध करने पर चोरों ने गार्ड की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर एक बस के अंदर फेंक दिया.
बोरी में मिला गार्ड का शव
लोगों ने फैक्ट्री में चोरी की सूचना फैक्ट्री मालिक को दी. जिसके बाद मौके पर आकर फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को गार्ड की हत्या और फैक्ट्री में चोरी की जानकारी पुलिस को दी. केशव पुरम थाना पुलिस सूचना मिलने के बाद मौका ए वारदात पर पहुंची. जहां पर एक बोरी के अंदर गार्ड का शव पड़ा हुआ मिला.
फैक्ट्री मालिक ने दी सूचना
मृतक के बेटे ने फैक्ट्री मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि फैक्ट्री मालिक ने सुबह परिवार को फोन कर सूचित किया और बताया कि तुम्हारे पिता को चोट लगी है, लेकिन जब हम फैक्ट्री में पहुंचे तो पिता की लाश सामने थी, जिसके बाद से फैक्ट्री मालिक फरार है.
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी
पुलिस ने प्राथमिकी तौर पर गार्ड की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर रही है. हालांकि फैक्ट्री में गार्ड की हत्या के बाद कितनी कीमत के सामान की चोरी हुई है, इस बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं है. पुलिस फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है कि कहीं गार्ड की हत्या से संबंधित कोई सुराग मिल जाए, जिससे चोरों को पकड़ने में मदद हो सके.