नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का आतंक इस कदर बुलंद होता जा रहा है कि अब दिल्ली के मंदिरों में भगवान भी सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहे हैं. बेखौफ बदमाश अब मंदिरों में मूर्ति को भी नहीं छोड़ रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना इलाके से सामने आया है. दरअसल बदमाशों ने दिल्ली के प्रेम नगर थाना अंतर्गत इंद्र एंक्लेव में स्थित शिव कल्याणकारी मंदिर को अपना निशाना बनाया.
चोरों ने मंदिर में दान पेटी से नकदी समते पीतल के बर्तन भी चुरा लिया. मिली जानकारी के अनुसार शिव कल्याणकारी मंदिर में 35 से 40 हजार की चोरी हुई है. इसके अलावा बदमाशों ने मन्दिर में बनी मूर्ति को निशाना बनाते हुए सीता माता की मूर्ति को भी खंडित किया. बताया जा रहा है कि रात करीब 3 बजे के आसपास बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें: रिटायर्ड अधिकारी से 1.8 करोड़ की ठगी, दिल्ली अपराध शाखा ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
फिल्हाल वारदात के बाद मंदिर के पुजारी ने पुलिस को सूचना दे दी है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक करने के बाद पुलिस ने फुटेज को कब्ज मे लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि कब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. लेकिन इस मामले ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि चोरों को अब भगवान का भी डर नहीं है.
इसे भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गे से IB की पूछताछ, जहांगीरपुरी में पकड़े गए आतंकियों से भी जुड़े हैं तार