ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केस: अंजलि के घर से LCD टीवी की चोरी, सहेली निधि पर आरोप

दिल्ली के कंझावला केस की पीड़िता अंजलि के घर पर चोरी का मामला सामने आया है. परिवारवालों के मुताबिक, करण विहार स्थित उसके घर से एलसीडी टीवी और अन्य घरेलू सामान चोर ने चुरा लिया. उनका आरोप है कि इसके पीछे अंजलि की सहेली निधि का हाथ है. (theft in Anjalis house in delhi kanjhawala case)

theft in Anjalis house in delhi kanjhawala case
theft in Anjalis house in delhi kanjhawala case
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 3:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला केस की पीड़िता अंजलि के घर पर ताला टूटने और चोरी होने की घटना सामने आई है. बताया गया कि घर से एलसीडी टीवी की चोरी हुई है. परिवारवालों का कहना है कि ये चोरी जानबूझ कर कराई गई है. बताया जा रहा है कि जब घटना हुई तब पुलिस वाले घर पर नहीं थे. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. (theft in Anjalis house in delhi kanjhawala case)

अंजलि के परिवारवालों का कहना है कि विहार स्थित उसके घर का ताला चोर ने तोड़कर एलसीडी टीवी सहित कई सामान चोरी कर लिए. उन्होंने इस घटना के पीछे अंजलि की सहेली निधि का हाथ होने का आरोप लगाया है. अंजलि की बहन ने बताया, "हमारे पड़ोसी ने हमें सुबह साढ़े सात बजे चोरी की घटना की जानकारी दी. जब हम यहां पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा था. अंदर प्रवेश किए तो देखा कि एलसीडी टीवी और अन्य घरेलू सामान जो बेड के नीचे रखे थे, सभी गायब थे. टीवी हमने नया ही खरीदा था. इसे खरीदे बस दो ही महीने हुए थे."

परिवार के एक अन्य सदस्य ने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया. उनका कहना था कि पिछले आठ दिनों से पुलिस हमारे आगे-पीछे घूम रही थी, लेकिन रविवार को वहां कोई नहीं था. हमें लगता है कि निधि इस घटना के पीछे है. पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच चल रही है. इससे पहले अंजलि के मामा ने दावा किया था कि हादसे के दिन अंजलि द्वारा नशा किए जाने की बात कहने के पीछे उसकी साजिश है. निधि पहले छिपी हुई थी. अब वह अंजलि के अंतिम संस्कार के बाद सबके सामने आई है. जब घटना हुई, तो क्या उसमें मानवता नहीं थी कि वह इसकी सूचना पुलिस या उसके परिवार को दे? तब वह डर गई थी. क्या वह अब डरी हुई नहीं है? यह निधि की साजिश है.

अंजलि के मामा ने बताया कि अंजलि कभी नशा नहीं करती थी. उसकी सहेली झूठ बोल रही है. मेरी भांजी ऐसा कर ही नहीं सकती है. अगर वह घटना के दिन नशे में थी तो फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने क्यों नहीं आई? इसका मतलब है कि निधि झूठ बोल रही है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के सुल्तानपुरी और स्वरूप नगर में दुष्कर्म के मामले आए सामने, पुलिस ने शुरू की तलाश

मिली जानकारी के अनुसार, अमन विहार पुलिस को सुबह करीब 8:30 बजे के करीब मृतका अंजलि के घर पर चोरी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि अंजलि के घर का ताला टूटा था. पुलिस सूत्रों की मानें तो घर में LCD टीवी और कुछ कपड़े भी चोरी हुए हैं. हालांकि, चश्मदीदों की मानें तो इलाके में लगातार पुलिस गश्त देखने को मिलती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर पुलिस समय रहते गश्त करती है तो इलाके में चोरी की वारदात आखिर कैसे हो गई, यह भी पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करती दिखाई दे रही है.

(इनपुटः ANI)

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में होटल में ठहरी युवती के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला केस की पीड़िता अंजलि के घर पर ताला टूटने और चोरी होने की घटना सामने आई है. बताया गया कि घर से एलसीडी टीवी की चोरी हुई है. परिवारवालों का कहना है कि ये चोरी जानबूझ कर कराई गई है. बताया जा रहा है कि जब घटना हुई तब पुलिस वाले घर पर नहीं थे. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. (theft in Anjalis house in delhi kanjhawala case)

अंजलि के परिवारवालों का कहना है कि विहार स्थित उसके घर का ताला चोर ने तोड़कर एलसीडी टीवी सहित कई सामान चोरी कर लिए. उन्होंने इस घटना के पीछे अंजलि की सहेली निधि का हाथ होने का आरोप लगाया है. अंजलि की बहन ने बताया, "हमारे पड़ोसी ने हमें सुबह साढ़े सात बजे चोरी की घटना की जानकारी दी. जब हम यहां पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा था. अंदर प्रवेश किए तो देखा कि एलसीडी टीवी और अन्य घरेलू सामान जो बेड के नीचे रखे थे, सभी गायब थे. टीवी हमने नया ही खरीदा था. इसे खरीदे बस दो ही महीने हुए थे."

परिवार के एक अन्य सदस्य ने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया. उनका कहना था कि पिछले आठ दिनों से पुलिस हमारे आगे-पीछे घूम रही थी, लेकिन रविवार को वहां कोई नहीं था. हमें लगता है कि निधि इस घटना के पीछे है. पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच चल रही है. इससे पहले अंजलि के मामा ने दावा किया था कि हादसे के दिन अंजलि द्वारा नशा किए जाने की बात कहने के पीछे उसकी साजिश है. निधि पहले छिपी हुई थी. अब वह अंजलि के अंतिम संस्कार के बाद सबके सामने आई है. जब घटना हुई, तो क्या उसमें मानवता नहीं थी कि वह इसकी सूचना पुलिस या उसके परिवार को दे? तब वह डर गई थी. क्या वह अब डरी हुई नहीं है? यह निधि की साजिश है.

अंजलि के मामा ने बताया कि अंजलि कभी नशा नहीं करती थी. उसकी सहेली झूठ बोल रही है. मेरी भांजी ऐसा कर ही नहीं सकती है. अगर वह घटना के दिन नशे में थी तो फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने क्यों नहीं आई? इसका मतलब है कि निधि झूठ बोल रही है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के सुल्तानपुरी और स्वरूप नगर में दुष्कर्म के मामले आए सामने, पुलिस ने शुरू की तलाश

मिली जानकारी के अनुसार, अमन विहार पुलिस को सुबह करीब 8:30 बजे के करीब मृतका अंजलि के घर पर चोरी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि अंजलि के घर का ताला टूटा था. पुलिस सूत्रों की मानें तो घर में LCD टीवी और कुछ कपड़े भी चोरी हुए हैं. हालांकि, चश्मदीदों की मानें तो इलाके में लगातार पुलिस गश्त देखने को मिलती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर पुलिस समय रहते गश्त करती है तो इलाके में चोरी की वारदात आखिर कैसे हो गई, यह भी पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करती दिखाई दे रही है.

(इनपुटः ANI)

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में होटल में ठहरी युवती के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 9, 2023, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.