ETV Bharat / state

घटिया सामग्री से हो रहा है गलियों का निर्माण, मुकुंदपुर के लोग नाराज - बुराड़ी विधानसभा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और चुनावी समुंदर से निकलकर जनता भी अपने पुराने अंदाज में आ गई है. बुराड़ी विधानसभा की मुकुंदपुर कालोनी में गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.

Street construction in Mukundpur Colony Delhi
घटिया सामग्री से हो रहा निर्माण
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 10:56 AM IST

नई दिल्लीः मुकुंदपुर इलाके में गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले हुआ था. लेकिन चुनाव के समय अचार संहिता लगने की वजह से निर्माण कार्य नहीं कराया जा सका था, अब चुनाव संपन्न होने के बाद इलाके में काम कराया जा रहा है.

घटिया सामग्री से हो रहा निर्माण

जिसको लेकर इलाके के लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा है. लोगों का आरोप है कि मुकुंदपुर इलाके में कुछ गलियों को ऊंचा ओर कुछ को नीचा कर बनाया जा रहा है. जिससे इलाके का पानी नाले में नहीं जाकर गलियों में ही भर जाएगा.

विधायक पर राजनीति करने का आरोप

मुकुंदपुर इलाके की जनता में घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर खासी नाराजगी है. लोगों का आरोप है कि विधायक जनता के साथ राजनीति कर रहे हैं, जिसने आप पार्टी को वोट नहीं दिया उनकी गली नीचे कर बनाई जा रही है.

लोगों का आरोप है गलियों के निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री बेहद घटिया है. ईंट कच्ची है, सीमेंट का प्रयोग नाम मात्र के लिए है. कुछ समय बाद नालियों का पानी रिसकर गलियों में ही भरेगा. जिससे लोगों परेशानी होगी और अगले चुनाव तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

लोगों ने की शिकायत

हालांकि लोगों ने इसकी शिकायत भी की. इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक सुनते ही नहीं हैं, जीत के बाद इलाके में नजर भी नहीं आये और सिर्फ टीवी पर दिखाई देते हैं. वहीं स्थानीय लोगों को मालूम नहीं है कि काम किसके फंड से कराया जा रहा है.

नई दिल्लीः मुकुंदपुर इलाके में गलियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले हुआ था. लेकिन चुनाव के समय अचार संहिता लगने की वजह से निर्माण कार्य नहीं कराया जा सका था, अब चुनाव संपन्न होने के बाद इलाके में काम कराया जा रहा है.

घटिया सामग्री से हो रहा निर्माण

जिसको लेकर इलाके के लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा है. लोगों का आरोप है कि मुकुंदपुर इलाके में कुछ गलियों को ऊंचा ओर कुछ को नीचा कर बनाया जा रहा है. जिससे इलाके का पानी नाले में नहीं जाकर गलियों में ही भर जाएगा.

विधायक पर राजनीति करने का आरोप

मुकुंदपुर इलाके की जनता में घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर खासी नाराजगी है. लोगों का आरोप है कि विधायक जनता के साथ राजनीति कर रहे हैं, जिसने आप पार्टी को वोट नहीं दिया उनकी गली नीचे कर बनाई जा रही है.

लोगों का आरोप है गलियों के निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री बेहद घटिया है. ईंट कच्ची है, सीमेंट का प्रयोग नाम मात्र के लिए है. कुछ समय बाद नालियों का पानी रिसकर गलियों में ही भरेगा. जिससे लोगों परेशानी होगी और अगले चुनाव तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

लोगों ने की शिकायत

हालांकि लोगों ने इसकी शिकायत भी की. इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक सुनते ही नहीं हैं, जीत के बाद इलाके में नजर भी नहीं आये और सिर्फ टीवी पर दिखाई देते हैं. वहीं स्थानीय लोगों को मालूम नहीं है कि काम किसके फंड से कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.