नई दिल्ली: पीतमपुरा स्थित होटल में गुरुवार देर रात पार्टी के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. फिलहाल मौर्या इंक्लेव थाने में धारा-188 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यह गुरुवार देर रात की घटना है. होटल में गए शख्श ने वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी थी.
जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्लेस निवासी कुशाग्र बंसल गुरुवार रात को केयू ब्लाक स्थित सिटी पार्क होटल में गये थे. पुलिस को उन्होंने बताया कि होटल में करीब 150 लोग पहले से जमा थे, जो उपराज्यपाल के हालिया जारी आदेशों का उल्लंघन था. इस दौरान होटल में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का भी पालन नहीं हो रहा था. कुशाग्र ने वीडियो बनाने के साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो हाल में काफी लोग जमा थे. इस वजह से धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि होटल में किसी व्यवसायी की जन्मदिन पार्टी चल रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.