नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा में आए दिन कुछ बदमाश दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन को भंनक तक नहीं लगती. प्रेम नगर इलाके में बाइक सवार बदमाश साड़ी खरीदने के बहाने दुकान से मोबाइल व नगदी चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित उषा देवी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक उषा देवी परिवार के साथ प्रेम नगर-2, किराड़ी में रहती हैं वह एक गृहिणी हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति मकान के ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ों की दुकान करते है. वारदात वाले दिन उसके पति किसी काम से बाहर गए हुए. उसी का फायदा उठाकर चोर 10 हजार रुपए और फोन ले गए.
उषा देवी के अनुसार, दुकान पर अकेली थीं, तभी बाइक पर शाम करीब 7 बजे दो लड़के आए और साड़ी खरीदने की बात कही. उनमें से एक लड़का साड़ी देखने लगा. जबकि दूसरा गल्ले के पास बैठा गया. इसके बाद उस लड़के ने साड़ी देखने के बहाने मेरा ध्यान भटका दिया जबकि दूसरे ने गल्ले से 10 हजार रुपए व मोबाइल फोन निकाल लिया. जिसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दे दिया.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल
दुकान के मालिक प्रभात सिंह ने कहा जब दुकान से ₹10000 और मोबाइल फोन चोरी हुआ है. चोरी होने की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई. पुलिस चोरों की पहचान करने में लगी है.