ETV Bharat / state

मुंडका विधानसभा: सड़क और नालियों के टूटने से बदहाल हुई कॉलोनी, लोग परेशान - सड़कों

स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़कों की दुर्दशा होने की वजह से अक्सर बुजुर्ग और स्कूल जाने वाले बच्चे इन सड़कों कि गड्ढों के कारण कई बार गिर चुके हैं और उन्हें चोटें भी आ चुकी हैं. जिसकी वजह से अब इलाके के लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से इन सड़कों पर मलबा डलवा रहे हैं.

The colony was damaged due to breakdown of roads and drains
सड़क और नालियों के टूटने से बदहाल हुई कॉलोनी
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 9:16 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुंडका विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कालोनियों में लोग बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. जहां कालोनियों की सड़कें टूटी हुई है और नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर भर रहा है. इतना ही नहीं पीने का पानी भी इन नालियों के बगल से जा रहे पाइप लाइनों से लेना पड़ता है, जबकि यह पाइप लाइनें गंदे पानी में डूबी हुई होती हैं और पीने के पानी में गंदा पानी मिक्स होता रहता है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है.

मलबा डलवा कर गुजारा कर रहे हैं लोग

स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़कों का हाल बदहाल है. जहां सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं. ऐसे में इन सड़कों से गुजरना भी लोगों के लिए लोहे के चने चबाने जैसा हो गया है. जहां अब थक हार कर लोगों ने खुद ही अपने घरों के आगे मलबा डलवाया है. जिससे इन सड़कों के गड्ढे भर सके और यह सड़के लोगों के आने-जाने के लायक हो सके.

इन सड़कों पर कई बार गिर चुके हैं लोग

स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़कों की दुर्दशा होने की वजह से अक्सर बुजुर्ग और स्कूल जाने वाले बच्चे इन सड़कों कि गड्ढों के कारण कई बार गिर चुके हैं और उन्हें चोटें भी आ चुकी हैं. जिसकी वजह से अब इलाके के लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से इन सड़कों पर मलवा डलवा रहे हैं. जहां बारिश के दिनों में यह सड़कें जलमग्न भी हो जाती हैं. जिससे यहां के लोगों का जीवन नारकीय हो जाता है.

नहीं सुनते जनप्रतिनिधि

लोगों के मुताबिक इलाके के जनप्रतिनिधि शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करते. जहां बीते विधानसभा इलेक्शन में भी घरों पर आने वाले नेताओं से स्थानीय जनता ने शिकायत की थी. जहां सभी नेताओं ने सड़क को बनवाने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन अब चुनाव भी हो चुका और नेता भी जीत चुके हैं, पर इन सबके बावजूद भी इलाके की समस्याएं जो की त्यों बनी हुई है.

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुंडका विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कालोनियों में लोग बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. जहां कालोनियों की सड़कें टूटी हुई है और नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर भर रहा है. इतना ही नहीं पीने का पानी भी इन नालियों के बगल से जा रहे पाइप लाइनों से लेना पड़ता है, जबकि यह पाइप लाइनें गंदे पानी में डूबी हुई होती हैं और पीने के पानी में गंदा पानी मिक्स होता रहता है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है.

मलबा डलवा कर गुजारा कर रहे हैं लोग

स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़कों का हाल बदहाल है. जहां सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं. ऐसे में इन सड़कों से गुजरना भी लोगों के लिए लोहे के चने चबाने जैसा हो गया है. जहां अब थक हार कर लोगों ने खुद ही अपने घरों के आगे मलबा डलवाया है. जिससे इन सड़कों के गड्ढे भर सके और यह सड़के लोगों के आने-जाने के लायक हो सके.

इन सड़कों पर कई बार गिर चुके हैं लोग

स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़कों की दुर्दशा होने की वजह से अक्सर बुजुर्ग और स्कूल जाने वाले बच्चे इन सड़कों कि गड्ढों के कारण कई बार गिर चुके हैं और उन्हें चोटें भी आ चुकी हैं. जिसकी वजह से अब इलाके के लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से इन सड़कों पर मलवा डलवा रहे हैं. जहां बारिश के दिनों में यह सड़कें जलमग्न भी हो जाती हैं. जिससे यहां के लोगों का जीवन नारकीय हो जाता है.

नहीं सुनते जनप्रतिनिधि

लोगों के मुताबिक इलाके के जनप्रतिनिधि शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करते. जहां बीते विधानसभा इलेक्शन में भी घरों पर आने वाले नेताओं से स्थानीय जनता ने शिकायत की थी. जहां सभी नेताओं ने सड़क को बनवाने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन अब चुनाव भी हो चुका और नेता भी जीत चुके हैं, पर इन सबके बावजूद भी इलाके की समस्याएं जो की त्यों बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.