नई दिल्ली: सुल्तानपुरी पुलिस ने मोबाइल लूट (Mobile robbery) की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
दरअसल दिल्ली पुलिस को सुल्तानपुरी एरिया में एक लड़की से शिकायत मिली कि एक महिला ने जबरदस्ती उसका मोबाइल उससे लूट लिया और वहां से फरार हो गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस की टीम ने आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद आखिरकार पुलिस उस महिला तक पहुंचने में कामयाब रही, जो लूट की घटनाओं को अंजाम देती थी.
ये भी पढ़ें: Excise Act: मामले में भगोड़ा घोषित आरोपी झांसी से गिरफ्तार
पूछताछ में जुटी पुलिस
पकड़ी गई महिला का नाम ज्योति है, जिसकी उम्र 22 साल है और वह मंगोलपुरी F ब्लॉक की रहने वाली है. इस महिला के पास से लूटा गया फोन भी बरामद हो गया है. साथ इस महिला के पास से वे कपड़े भी रिकवर हुए हैं, जो लूट के वक्त उसने पहन रखे थे और सीसीटीवी में जो कपड़े महिला पहने हुए थी. वहीं कपड़े पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. फिलहाल आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस इससे लगातार पूछताछ कर रही है.