नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पहले मामले में गोली मारने की धमकी देकर 29 लाख रुपये की लूट की वारदात में शामिल राजू बसौदी गिरोह के बदमाश पवन उर्फ तोतला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी की पांच साल से तलाश थी. जबकि दूसरे मामले में वाहन चोरी और झपटमारी की वारदात में शामिल एक नाबालिग सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ चोरी के मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की है.
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुल्तानपुरी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज हुआ था. इसके चार साथी वारदात के बाद पकड़ लिये गए थे, लेकिन आरोपी पवन पुलिस से बचने के लिए अपने ठिकानों को बदल रहा था. विगत 18 अक्टूबर 2019 को रोहिणी कोर्ट ने पवन को भगौड़ा घोषित कर दिया. सुल्तानपुरी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी को किसी अन्य मामले में गिरफ्तार कर हरियाणा की झज्जर जेल में भेजा गया है. जिसके बाद बीते मंगलवार को सुल्तानपुरी पुलिस ने कोर्ट की अनुमति से झज्जर जेल से आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी पवन राजू बसौदी गिरोह का खूंखार गैंगस्टर है और 36 मामलों में शामिल रहा
दूसरे मामले में बीते वीरवार को पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा. दोनों की पहचान राहुल और उसके साथी जस्सी सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में आए सामान को खरीदने वाले बादल सिंह को गिरफ्तार कर एक चोरी का मोबाइल भी जब्त किया. जबकि एक अन्य मामले में बीते सोमवार को पुलिस ने फोन स्नैचिंग के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली महिला को अग्रिम जमानत देने दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इनकार
अमन विहार पुलिस ने इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए तीन बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्रग्स का सेवन करने और मौजमस्ती के लिये वारदातों को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर राणा उर्फ चीनू और पार उर्फ टल्ली के रूप में हुई है.