नई दिल्ली: सुल्तानपुरी थाना की पुलिस टीम ने 40 मामलों में शामिल एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से कंट्री मेड पिस्टल बरामद की गई. गिरफ्तार बदमाश की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:-कालिंदी कुंज पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
डीसीपी डॉक्टर अ.कोन ने बताया कि सुल्तानपुरी थाना एसएचओ मनोज कुमार की देखरेख में एएसआई राजेंद्र, कॉन्स्टेबल रवीश और अमित की टीम पूठ कलां गांव में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक पेट्रोलिंग बाइक का सायरन सुनकर फिरनी रोड की तरफ भागने लगा. इस पर पेट्रोलिंग टीम ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया. जब शक होने पर इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुई. इसके बाद सुल्तानपुरी थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए से गिरफ्तार कर लिया गया.
बेगमपुर थाने का घोषित बैड कैरेक्टर है बदमाश
पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि यह चाकू की नोक पर सुल्तानपुरी इलाके में किसी से रंगदारी मांग रहा था. जानकारी के अनुसार, इस पर 2 मर्डर सहित लूटपाट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के लगभग 40 मामले दर्ज है और यह बेगमपुर का घोषित बैड कैरेक्टर भी है.