नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध रूप से हो रहे हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाते हुए स्पेशल स्टाफ ने बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने गुप्त सूचना पर विजय विहार से दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. बदमाश इलाके में किसी से मिलने आए थे. आरोपियों के कब्जे से चार देसी स्वचालित पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल और 12 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
रोहिणी के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने के मकसद से स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष जिम्मा सौंपा गया था. टीम को ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. टीम लगातार अपने लोकल इनपुट की सहायता से अपराधियों के खिलाफ सूचना विकसित करने में लगी थी. इस दौरान रविवार को स्पेशल स्टाफ की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि करीब 4:30 बजे दिल्ली के विजय विहार इलाके में अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाले कुछ युवक किसी से मिलने आने वाले हैं.
सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर राम किशोर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें एसआई जगदीश, एसआई किरशन, हेड कॉस्टेबल नरेंद्र, हेड कॉस्टेबल राजेश, हेड कॉस्टेबल अनिल, हेड कॉस्टेबल राजकुमार को शामिल किया गया. टीम ने इलाके में ट्रैप लगाकर विजय विहार इलाके में घेराबंदी की और दो हथियार सप्लायरों को धर दबोचा. आरोपियों की पहचान किरारी सुलेमान नगर निवासी अरमान खान उर्फ सलमान और सुल्तानपुरी निवासी मो. शाहिल उर्फ अजय के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-हत्या के मामले में 5 साल से फरार भगोड़े को क्राइम ब्रांच ने बिहार से दबोचा
डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले में जांच की गई और 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे अपराधियों की मांग पर हथियारों की सप्लाई करते थे. पुलिस अब इन आरोपियों से हथियारों के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: प्रेम नगर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, ऐसे करते थे स्नैचिंग