नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के कंझावला थाने इलाके में बीती रात एक पिता के सामने ही उसके बेटे को सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
मीर विहार में बीती रात लूट के इरादे से आए 2 बदमाशों ने बाप-बेटे पर हमला कर दिया. इस हमले में पिता बुरी तरीके से घायल हो गए, जबकि संजय गांधी अस्पताल में रात के करीब ढाई बजे इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई.
मौके से फरार हुए बदमाश
बता दें कि दोनों पिता-पुत्र बाजार में सब्जी बेच कर अपना घर चलाते थे. बीती रात जब दोनों बाजार से सब्जी बेचकर घर आ रहे थे, तभी रास्ते में मुबारकपुर शमशान घाट के पास दो युवकों ने पिता पर हमला कर दिया. दोनों बदमाश पिता का मुंह दबाने लगे, तभी उन्हें रोकने के लिए जब बेटा आया तो उन्होंने बेटे को चाकू मार दी और मौके से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
इस हमले में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के दौरान पुत्र की मौत हो गई. हालांकि स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर, घटना की जांच में जुट गई है.
पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
बता दें कि आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में हर 6 महीने, साल भर में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. कई बार पुलिस से शिकायत की गई है पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती है.