नई दिल्ली: बुराड़ी की रहने वाली सोशल मीडिया फेम हिमांशी की लाश कश्मीरी गेट यमुना किनारे मिली है. हिमांशी (Social Media fame Himanshi) 24 जून से लापता थी और उसके घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
गुस्से में निकली थी हिमांशी
परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया था कि हिमांशी अपने घर संतनगर बुराड़ी से सुबह से निकली थी और विजयनगर गई थी, जहां उसने दोस्तों के साथ मिलकर एक कैफे की शुरुआत की थी. शाम 4 बजे हिमांशी के दोस्त आयुष ने हिमांशी की मां को फोन करके बताया कि हिमांशी गुस्से में निकली है. वो उसे ढूंढ रहे हैं, लेकिन वह नहीं मिली है और उसका फोन भी बंद बता रहा है. जब वह रात तक घर नहीं लौटी तो उन्होंने बुराड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
सिग्नेचर ब्रिज से कूदने की आशंका
जांच के दौरान पुलिस को हिमांशी की लास्ट लोकेशन बुराड़ी के पास ही मिली थी. पुलिस को जांच में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसमें हिमांशी सिग्नेचर ब्रिज (The Signature Bridge) की तरफ जाती हुई दिख रही थी. पुलिस को आशंका है कि हिमांशी ने 24 जून को ही दोपहर 3 बजे के करीब यमुना में छलांग लगाई. इसके बाद उसका शव बहकर कश्मीरी गेट के पास यमुना किनारे पहुंचा, जहां पर लोगों ने शव देखा और पुलिस को जानकारी दी.
शरीर पर नहीं हैं चोट के निशान
पुलिस के अनुसार, हिमांशी की डेड बॉडी पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में पृथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि हिमांशी के पर्स, मोबाइल सहित दूसरे सामान की भी तलाश की जा रही है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार वालों ने आत्महत्या की बात से इंकार किया है. उन्होंने इस पूरी घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है.