नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके के नत्थूपुरा में खुले शराब के ठेके पर शाम होते ही लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ी. ठेके पर सोशल डिस्टेंसिंग का खुलकर मखौल उड़ाया जा रहा है.
सुबह के समय यहां पर भारी पुलिस बल की तैनात की गई थी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे थे. शराब खरीदने वालों की लाइने भी करीब एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी लगी हुई थी. लेकिन शाम होते-होते यहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना छोड़ दिया.
पुलिस बनी रही मूकदर्शक
वीडियो में देखा जा रहा है कि लोग एक दूसरे से चिपक कर खड़े हैं और पुलिस बल भी मूकदर्शक बनी हुई है. अब क्या वजह है यह तो पुलिसकर्मी ही बता सकता है लेकिन पुलिस के सामने जिस तरह से लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है, यह कहीं ना कहीं कोरोना महामारी को इलाके में दावत देने जैसा है.