नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली के हिस्से में बैठे किसान मजदूर संघर्ष समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दे उठाए और अपनी बात रखी. समिति ने कहा केंद्र द्वारा पारित बजट कॉर्पोरेट्स के पक्ष में है, जिसे संगठन द्वारा अस्वीकार किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संगठन 4 फरवरी को दिल्ली मोर्चा में शहीद हुए नवदीप के शहीदी दिवस को मनाएगा.
"कृषि को मिलने वाली सब्सिडी हुई कम"
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मोदी सरकार ने आगामी राज्य चुनावों के मद्देनजर कुछ लुभावने वादे किए हैं, लेकिन कृषि को मिलने वाली सब्सिडी को कम कर दिया गया. कर्ज माफी, सी -2 के अनुसार, फसल की कीमतों के लिए कोई बजट निर्धारित नहीं किया गया है और फसल बीमा को आधिकारिक बनाने के लिए कोई बयान नहीं दिया गया है. यही कारण है कि संगठन कॉर्पोरेट के लिए बनाए गए बजट को खारिज करता है. किसान नेता ने कहा कि कोरोना की आड़ में कॉर्पोरेट्स को 35 हजार करोड़ रुपये देकर स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के केंद्र के दावे जनविरोधी हैं.
6 फरवरी को सड़क रोको आह्वान
किसान नेताओं ने कहा कि 6 फरवरी को सड़क रोको आह्वान के तहत तीन घंटे तक पूरी ताकत के साथ चक्का जाम किया जाएगा. नेताओं ने लोगों से दिल्ली मोर्चा की तैयारी में और तेजी लाने का आह्वान किया. नेताओं ने कहा कि शहीद किसान नवदीप सिंह जी का शहीदी दिवस 4 फरवरी को मनाया जाएगा. 9 से 12 वजे तक धार्मिक समागम के बाद श्रद्धांजलि समारोह आयोजित की जाएगी. वहीं शाम को पत्रकारों और किसानों की रिहाई के लिए और शहीदों की याद में एक मोमबत्ती मार्च रखा जाएगा.