ETV Bharat / state

कारोबारी के घर से साढ़े 17 लाख रूपय चुराने वाला नौकर यूपी के हाथरस से गिरफ्तार - यूपी के हाथरस से गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली के लाहौरी गेट थाने में कारोबारी के यहां काम कर रहे नौकर ने मालिक का रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया. कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को हाथरस से गिरफ्तार कर लिया.

साढ़े 17 लाख रूपय चुराने वाला नौकर गिरफ्तार
साढ़े 17 लाख रूपय चुराने वाला नौकर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 9:37 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी के उत्तरी जिल में 29 नवंबर की रात एक शख्स राहुल ने लाहौरी गेट थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने अपने 32 वर्षीय नौकर अशोक कुमार पर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार होने की बात कही. काफी खोजने पर भी नौकर अशोक का कोई पता नहीं चला. आखिरकार आरोपी अशोक को पुलिस ने यूपी के चंदपा इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि कि वो अपने घर की जरूरत को पूरा करने के लिए पहले घरों में नौकर का काम किया. फिर बाद में उसने अपने मालिक का विश्वास तोड़कर 17.5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. आरोपी को पुलिस ने यूपी के चंदपा इलाके से धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के लोनी स्थित किराए के घर से रुपए से भरे बैग भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुटी है .

ये भी पढ़ें : थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू से गोदकर की गई नाबालिग की हत्या, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बता दें शिकायतकर्ता राहुल चर्च मिशन रोड इलाके में खाद बीज का कारोबारी है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर लाहौरी गेट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपी के फोन नंबर और कारोबारी से मिली डिटेल के आधार पर आरोपी की पड़ताल के लिए काम करना शुरू किया.

पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंच गई.पुलिस टीम ने आरोपी को यूपी के हाथरस इलाके के थाना चंदपा क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर लोनी इलाके से एक किराए के मकान से 17 लाख रुपयों से भरा बैग भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से राहुल के पास खाद बीज की दुकान पर काम कर रहा था. उसका परिवार बड़ा है. परिवार की जरूरत को दुकान से मिलने वाली 10000 की सैलरी से पूरा नहीं कर पा रहा था. राहुल उसके साथ 29 नवंबर की शाम करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था. चर्च मिशन पार्किंग से गाड़ी लेते समय राहुल ने उसे रूपयो से भरा बैग दिया और खुद पार्किंग में गाड़ी लेने चला गया .

पुलिस से मिली जानकारी में आरोपी ने मौका मिलते ही रुपयों से भरा बैग लेकर भागने का प्लान बनाया और अपना मोबाइल बंद कर लिया.रूपयों से भरा बैग लेकर वह लोनी स्थित अपने किराए के घर पहुंचा और वहां से अपने परिवार के साथ अपने पैतृक चाचपुर पहुंच गया.जहां से पुलिस ने 1 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी अशोक के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है .

ये भी पढ़ें : दिल्ली में धार्मिक चिह्न छपे अंडरगारमेंट्स बेचने का आरोपी दुकानदार गिरफ्तार

नई दिल्ली : राजधानी के उत्तरी जिल में 29 नवंबर की रात एक शख्स राहुल ने लाहौरी गेट थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने अपने 32 वर्षीय नौकर अशोक कुमार पर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार होने की बात कही. काफी खोजने पर भी नौकर अशोक का कोई पता नहीं चला. आखिरकार आरोपी अशोक को पुलिस ने यूपी के चंदपा इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि कि वो अपने घर की जरूरत को पूरा करने के लिए पहले घरों में नौकर का काम किया. फिर बाद में उसने अपने मालिक का विश्वास तोड़कर 17.5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. आरोपी को पुलिस ने यूपी के चंदपा इलाके से धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के लोनी स्थित किराए के घर से रुपए से भरे बैग भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुटी है .

ये भी पढ़ें : थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू से गोदकर की गई नाबालिग की हत्या, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बता दें शिकायतकर्ता राहुल चर्च मिशन रोड इलाके में खाद बीज का कारोबारी है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर लाहौरी गेट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. साथ ही आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपी के फोन नंबर और कारोबारी से मिली डिटेल के आधार पर आरोपी की पड़ताल के लिए काम करना शुरू किया.

पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंच गई.पुलिस टीम ने आरोपी को यूपी के हाथरस इलाके के थाना चंदपा क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर लोनी इलाके से एक किराए के मकान से 17 लाख रुपयों से भरा बैग भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से राहुल के पास खाद बीज की दुकान पर काम कर रहा था. उसका परिवार बड़ा है. परिवार की जरूरत को दुकान से मिलने वाली 10000 की सैलरी से पूरा नहीं कर पा रहा था. राहुल उसके साथ 29 नवंबर की शाम करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था. चर्च मिशन पार्किंग से गाड़ी लेते समय राहुल ने उसे रूपयो से भरा बैग दिया और खुद पार्किंग में गाड़ी लेने चला गया .

पुलिस से मिली जानकारी में आरोपी ने मौका मिलते ही रुपयों से भरा बैग लेकर भागने का प्लान बनाया और अपना मोबाइल बंद कर लिया.रूपयों से भरा बैग लेकर वह लोनी स्थित अपने किराए के घर पहुंचा और वहां से अपने परिवार के साथ अपने पैतृक चाचपुर पहुंच गया.जहां से पुलिस ने 1 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी अशोक के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है .

ये भी पढ़ें : दिल्ली में धार्मिक चिह्न छपे अंडरगारमेंट्स बेचने का आरोपी दुकानदार गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.