ETV Bharat / state

Scuffle With Traffic police: दिल्ली में ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई, तीन गिरफ्तार - बहसबाजी

दिल्ली में मंगलवार की शाम ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के साथ कुछ युवक भीड़ गए. काफी देर तक समयपुर की सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता है. फिलहाल तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Scuffle with traffic police on duty

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2023, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के समयपुर बादली थाने क्षेत्र में बीते मंगलवार को ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के साथ कुछ बाइक सवार युवक भीड़ गए. बाइक पर दो युवक और एक युवती सवार थे. ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर तीनों बहसबाजी करने लगे. बीच बचाव करने पहुंचे एसएचओ से भी तीनों उलझ गए और फिर हाथापाई शुरू कर दी. वहीं पास में खड़ी महिला घटना का वीडियो बनाने लगी. काफी देर तक चले हंगामें के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन सीज कर लिया है, जिसमें हाथापाई की घटना रिकॉर्ड थी. तीनों के खिलाफ पुलिस के साथ हाथापाई, बदसलूकी और काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार समयपुर बादली थाने के एसएचओ व सब इंस्पेक्टर उपेंद्र और अन्य पुलिस टीम लिबासपुर अंडरपास में लगे जाम को खुलवा रहे थे. तभी रोके जाने पर बाइक सवार दो युवक और एक युवती पुलिस से उलझ पड़े.

गौरतलब है कि, कुछ महिने पहले भी मध्य दिल्ली के दरियागंज से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था.जहां दिल्ली गेट इलाके में दंपती का पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था. ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए कार चला रही महिला को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह रौब झाड़कर पुलिसकर्मियों को बुरा कहने लगी. यहां तक उनको कम पढ़ा लिखा और खुद को यूपीएससी टॉपर बताकर डराने लगी. तभी थाने से महिला स्टाफ को बुलाकर महिला को काबू कर थाने लाया गया. इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मियों का हाथ भी झटक दिया. आरोपी महिला ने भीड़ को भी उकसाने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस ने दंपती के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी.

  1. यह भी पढ़ें- Online Fraudster Arrested: ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज को रोहिणी की साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार
  2. यह भी पढ़ें-Delhi crime: आधा दर्जन से ज्यादा मामले का आरोपी गिरफ्तार, प्रशांत विहार की पेट्रोलिंग टीम ने पीछे का दबोचा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के समयपुर बादली थाने क्षेत्र में बीते मंगलवार को ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के साथ कुछ बाइक सवार युवक भीड़ गए. बाइक पर दो युवक और एक युवती सवार थे. ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर तीनों बहसबाजी करने लगे. बीच बचाव करने पहुंचे एसएचओ से भी तीनों उलझ गए और फिर हाथापाई शुरू कर दी. वहीं पास में खड़ी महिला घटना का वीडियो बनाने लगी. काफी देर तक चले हंगामें के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन सीज कर लिया है, जिसमें हाथापाई की घटना रिकॉर्ड थी. तीनों के खिलाफ पुलिस के साथ हाथापाई, बदसलूकी और काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार समयपुर बादली थाने के एसएचओ व सब इंस्पेक्टर उपेंद्र और अन्य पुलिस टीम लिबासपुर अंडरपास में लगे जाम को खुलवा रहे थे. तभी रोके जाने पर बाइक सवार दो युवक और एक युवती पुलिस से उलझ पड़े.

गौरतलब है कि, कुछ महिने पहले भी मध्य दिल्ली के दरियागंज से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था.जहां दिल्ली गेट इलाके में दंपती का पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था. ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए कार चला रही महिला को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह रौब झाड़कर पुलिसकर्मियों को बुरा कहने लगी. यहां तक उनको कम पढ़ा लिखा और खुद को यूपीएससी टॉपर बताकर डराने लगी. तभी थाने से महिला स्टाफ को बुलाकर महिला को काबू कर थाने लाया गया. इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मियों का हाथ भी झटक दिया. आरोपी महिला ने भीड़ को भी उकसाने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस ने दंपती के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी.

  1. यह भी पढ़ें- Online Fraudster Arrested: ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज को रोहिणी की साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार
  2. यह भी पढ़ें-Delhi crime: आधा दर्जन से ज्यादा मामले का आरोपी गिरफ्तार, प्रशांत विहार की पेट्रोलिंग टीम ने पीछे का दबोचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.