नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान असहाय और जरूरतमंदों की मदद के लिए शहर में कई दानवीर आगे आए हैं. कोई उनके लिए भोजन, पानी का इंतजाम कर रहा है तो कोई जररूरमंद परिवारों को घर तक राशन पहुंचा रहा है. इसी बीच दिल्ली के किराड़ी से सवेरा संस्था भी जरूरतमंदों तक लॉकडाउन के पहले दिन से ही मदद पहुंचा रही है. यहां तक की संस्था दिव्यांगजनों की भी मदद कर रही हैं.
लोगों का सहारा बनी संस्था
सवेरा संस्था जब से लॉकडाउन लागू है तब से समय-समय पर लोगों को राशन वितरित करती रहती है. सवेरा संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले भी दिव्यांगों को राशन वितरण किया था और हमारे पास कुछ गरीब लोग दोबारा आए और बोले हमारी कॉलोनी में भी कुछ दिव्यांग हैं तो दोबारा से सर्वे करवाकर उन लोगों को राशन देने का कार्य किया गया. लोगों के पास काम नहीं है और इस समय जो विकलांग लोग हैं वो कमा नहीं सकते हैं. इस वजह से उनकी एक बहुत बड़ी मजबूरी है. उनका सहारा कौन बनेगा. और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके आगे पीछे कोई नहीं है, उन लोगों को राशन देना हमारा दायित्व बनता है और हम अपना दायित्व निभा रहे हैं.
महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड्स
प्रमोद कुमार ने यह भी बताया कि संस्था के जरिए महिलाओं को सेनेटरी पैड्स भी बांटे गए और समय-समय पर रक्तदान शिविर और महिलाओं एवं बच्चों तक जरूरत का सामान पहुंचाया गया. किराड़ी विधानसभा में बहुत सारी समस्याएं ऐसी हैं, जो हमारे हाथ में नहीं है. हमारी पूरी टीम समय-समय पर गली मोहल्लों में जाकर सर्वे करती है और लोगों की समस्याएं सुनती है. उसके बाद उन समस्याओं को लेकर हम समाधान करने का निरंतर प्रयास करते रहते हैं.
रक्तदान शिविर का आयोजन
सवेरा संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि 10 मई को वे रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि आधार कार्ड रक्तदान शिविर महिलाओं को सेनेटरी पैड्स, गरीबों को राशन और महिलाओं को लेकर जो घरेलू समस्याएं होती हैं, उन पर हम निरंतर काम करते रहते हैं. रक्तदान शिविर लगाने का सिर्फ एक ही मकसद है जो रक्तदान यहां से जाएगा वह कोरोना से पीड़ित लोग, दिल्ली पुलिस के जवान, जरूरतमंद लोगों के लिए काम आता है.