ETV Bharat / state

प्रशासन की लापरवाही से बदहाल हुई भलस्वा झील, स्थानीय संस्था ने उठाया सफाई का जिम्मा - भलस्वा झील में सफाई

दिल्ली की सबसे बड़ी झील में शुमार भलस्वा झील काफी बदहाल हो चुकी है. ईटीवी भारत झील में गंदगी का मुद्दा लगातार उठा रहा है. सरकार के कान में तो जूं नहीं रेंगी लेकिन एक स्थानीय संस्था ने झील की सफाई का जिम्मा उठाया है.

save-nature-took-up-responsibility-of-cleaning-bhalswa-lake-in-delhi
प्रशासन की लापरवाही से बदहाल हुई भलस्वा झील
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 10:06 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे बड़ी झील में शुमार भलस्वा झील काफी बदहाल हो चुकी है, झील में गांव के ही स्थानीय लोग अपनी गाय भैंसों की डेयरी से निकलने वाला गोबर डाल रहे हैं. जिसकी वजह से झील का पानी प्रदूषित हो रहा है और डीडीए व संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते झील बदहाली के कगार पर पहुंच चुकी है. गंदगी की वजह से झील का पानी भी इतना प्रदूषित हो चुका है कि झील में रहने वाली छोटी-छोटी मछलियां भी मरने लगी हैं. ईटीवी भारत झील में गंदगी का मुद्दा लगातार उठा रहा है. सरकार के कान में तो जूं नहीं रेंगी लेकिन एक स्थानीय संस्था ने झील की सफाई का जिम्मा उठाया है.

प्रशासन की लापरवाही से बदहाल हुई भलस्वा झील

भलस्वा झील में गंदगी का अंबार, खिलाड़ी और पर्यटकों का मोहभंग, जिम्मेदार कौन

स्थानीय संस्था सेव नेचर की टीम ने भलस्वा झील में जमा हुई गंदगी को बाहर निकाला. इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम, डीडीए विभाग और दिल्ली सरकार से झील के रखरखाव पर ध्यान देने के लिए अपील भी, ताकि झील की सुंदरता बनी रहे. संस्था के लोगों का कहना है कि इस काम के लिए सरकारी इकाइयों की जिम्मेदारी है, लेकिन कोई भी झील में फैली गंदगी पर ध्यान नहीं दे रहा है.
भलस्वा झील की हालत से बद से बदतर, अब इंसान क्या जानवर भी नहीं आते..

सेव नेचर संस्था के लोगों ने बताया कि जब इलाके के कुछ ही लोग मिलकर झील की सफाई कर सकते हैं, तो सरकारी विभागों से जुड़े कर्मचारी, जिनके ऊपर झील के रखरखाव और सफाई की जिम्मेदारी है वह क्यों नहीं कर सकते.

भलस्वा झील में लगा गंदगी का अंबार, जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
बता दें कि भलस्वा इलाके में स्थित झील में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, इलाके के लोग घरों में होने वाली पूजा अर्चना के बाद जल में विसर्जित करने के लिए देवी-देवताओं की मूर्तियां और हवन सामग्री लाते हैं ओर झील में डालते हैं. जिससे गंदगी झील के किनारे पर ही जमा होती है. इसके अलावा गाय-भैंस की डेरियों से निकलने वाला गोबर झील के बीच मे जमा है, जिससे धीरे-धीरे गंदगी का अंबार लग चुका है.
भलस्वा झील के अस्तित्व को बचाए सरकार, लोकसभा में बोले BJP सांसद हंसराज हंस

हालांकि यह झील डीडीए विभाग के अंतर्गत आती है, लेकिन विभाग खुद भी झील की सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है और इलाके के लोगों ने भी कई बार अपने विधायक और स्थानीय सांसद से भी झील की सफाई की गुहार लगाई, लेकिन मुद्दे सब हवा-हवाई हो चुके हैं. इस सब के बावजूद इलाके के लोग खुद ही गंदगी से भरी झील को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

MP हंसराज हंस ने संसद में उठाया मुद्दा फिर भी साफ नहीं हुई भलस्वा झील
इलाके के लोगों का कहना है कि लोग झील की बदहाली के लिए खुद जिम्मेदार हैं. झील पर असामाजिक तत्व के लोग आते हैं, जो अपनी नशापूर्ति के लिए इंजेक्शन लगाते हैं और उसके बाद सिरिंज को वहीं छोड़ देते हैं, जिससे झील पर आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. झील के आसपास छोटे बच्चे भी खेलते हैं. खुले में पड़े इंजेक्शन से बच्चों में इंफेक्शन फैलने का
डर रहता है.

नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे बड़ी झील में शुमार भलस्वा झील काफी बदहाल हो चुकी है, झील में गांव के ही स्थानीय लोग अपनी गाय भैंसों की डेयरी से निकलने वाला गोबर डाल रहे हैं. जिसकी वजह से झील का पानी प्रदूषित हो रहा है और डीडीए व संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते झील बदहाली के कगार पर पहुंच चुकी है. गंदगी की वजह से झील का पानी भी इतना प्रदूषित हो चुका है कि झील में रहने वाली छोटी-छोटी मछलियां भी मरने लगी हैं. ईटीवी भारत झील में गंदगी का मुद्दा लगातार उठा रहा है. सरकार के कान में तो जूं नहीं रेंगी लेकिन एक स्थानीय संस्था ने झील की सफाई का जिम्मा उठाया है.

प्रशासन की लापरवाही से बदहाल हुई भलस्वा झील

भलस्वा झील में गंदगी का अंबार, खिलाड़ी और पर्यटकों का मोहभंग, जिम्मेदार कौन

स्थानीय संस्था सेव नेचर की टीम ने भलस्वा झील में जमा हुई गंदगी को बाहर निकाला. इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम, डीडीए विभाग और दिल्ली सरकार से झील के रखरखाव पर ध्यान देने के लिए अपील भी, ताकि झील की सुंदरता बनी रहे. संस्था के लोगों का कहना है कि इस काम के लिए सरकारी इकाइयों की जिम्मेदारी है, लेकिन कोई भी झील में फैली गंदगी पर ध्यान नहीं दे रहा है.
भलस्वा झील की हालत से बद से बदतर, अब इंसान क्या जानवर भी नहीं आते..

सेव नेचर संस्था के लोगों ने बताया कि जब इलाके के कुछ ही लोग मिलकर झील की सफाई कर सकते हैं, तो सरकारी विभागों से जुड़े कर्मचारी, जिनके ऊपर झील के रखरखाव और सफाई की जिम्मेदारी है वह क्यों नहीं कर सकते.

भलस्वा झील में लगा गंदगी का अंबार, जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
बता दें कि भलस्वा इलाके में स्थित झील में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, इलाके के लोग घरों में होने वाली पूजा अर्चना के बाद जल में विसर्जित करने के लिए देवी-देवताओं की मूर्तियां और हवन सामग्री लाते हैं ओर झील में डालते हैं. जिससे गंदगी झील के किनारे पर ही जमा होती है. इसके अलावा गाय-भैंस की डेरियों से निकलने वाला गोबर झील के बीच मे जमा है, जिससे धीरे-धीरे गंदगी का अंबार लग चुका है.
भलस्वा झील के अस्तित्व को बचाए सरकार, लोकसभा में बोले BJP सांसद हंसराज हंस

हालांकि यह झील डीडीए विभाग के अंतर्गत आती है, लेकिन विभाग खुद भी झील की सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है और इलाके के लोगों ने भी कई बार अपने विधायक और स्थानीय सांसद से भी झील की सफाई की गुहार लगाई, लेकिन मुद्दे सब हवा-हवाई हो चुके हैं. इस सब के बावजूद इलाके के लोग खुद ही गंदगी से भरी झील को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

MP हंसराज हंस ने संसद में उठाया मुद्दा फिर भी साफ नहीं हुई भलस्वा झील
इलाके के लोगों का कहना है कि लोग झील की बदहाली के लिए खुद जिम्मेदार हैं. झील पर असामाजिक तत्व के लोग आते हैं, जो अपनी नशापूर्ति के लिए इंजेक्शन लगाते हैं और उसके बाद सिरिंज को वहीं छोड़ देते हैं, जिससे झील पर आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. झील के आसपास छोटे बच्चे भी खेलते हैं. खुले में पड़े इंजेक्शन से बच्चों में इंफेक्शन फैलने का
डर रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.