नई दिल्ली : बादली विधानसभा में सालों से रेलवे सड़क की बदहाल हालत थी. लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब दिल्ली सरकार की ओर से सड़क को दोबारा से बनवाया जा रहा है. ताकि लोगों को रेलवे स्टेशन व दूसरे इलाकों में जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए दो करोड़ रुपये का फंड लगाया जाएगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रोड पिछले चार दशक से बदहाल है. पूर्व की सरकारों ने इसकी कोई सुध नहीं ली, जिसके चलते इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. टूटी हुई सड़क पर जलभराव के बीच से आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. कई बार बड़े हादसे भी होते थे और गाड़ियां भी पलट जाती थी. इसको लेकर जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई. लेकिन किसी ने भी जनता के हित में काम नहीं किया.
ये भी पढ़ें : रास्ते के लिए संघर्ष: वाल्मीकि बस्ती के लोग परेशान, DDA के खिलाफ किया प्रदर्शन
वहीं, बादली विधायक ने बताया कि इलाके में बदहाल पड़ी सड़क को बनाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 2 करोड़ों रुपये के फंड से काम कराया जाएगा. पहले सड़क के दोनों ओर बंद पड़े नालों की मरम्मत कराई जाएगी. फिर सड़क को बनवाया जाएगा ताकि लोगों को दोबारा से परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें : हरि नगर: कब बनेगी सड़क... पत्थर तो बिछे पर निर्माणकार्य नहीं हुआ पूरा
विधायक ने कहा कि इस सड़क के बनने के बाद लोग हरियाणा भी जा सकते हैं. यहां पर समयपुर बादली रेलवे स्टेशन भी है, जहां पर आम लोगों का हर रोज आना-जाना होता है. पहले यहां पर जरा सी बारिश होने पर पानी भर जाता था. पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं था. जिससे लोगों को काफी बदहाली से गुजरना पड़ता था.