नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वछता मिशन के तहत 1 से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े में सोमवार को बाहरी जिला की पुलिस ने भी रानी बाग मार्केिट में सफाई अभियान चलाया.
कूड़ा न फैलाने की दी सलाह
इस सफाई अभियान के तहत आउटर डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने बाजार में झाड़ू लगाकर और गंदगी उठाकर लोगो को कूड़ा न फैलाने के लिए जागरूक किया. डीसीपी ऐ कोन के अनुसार इस अभियान में दिल्ली पुलिस आउटर डिस्ट्रिक्ट के 172 जवानों ने भाग लिया.साथ ही इसमें एमसीडी,आरडब्लूए और स्कूल के बच्चें ने भी अपना योगदान दिया.
दुकानदारों का भी काटा चलान
सफाई के दौरान डीसीपी ने मार्किट में प्लास्टिक को लेकर लोगों को जागरूक किया.वहीं प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने वाले दूकानदारों का चलान भी काटा गया.
जन-जन तक पहुंचेगा स्वच्छ भारत मिशन
डीसीपी ऐ कोन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के इस मिशन में जन-जन तक पहुचाएंगे. साथ ही भारत को स्वच्छ बनाने में अपना हर संभव योगदान भी देंगे.