नई दिल्लीः सदर बाजार थाना पुलिस ने दो स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से छीना हुआ मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद हुई है. पीड़ित रितिक की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ेंः-तिलक नगर में ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, 18 गाडियां बरामद
पीड़ित ने बताया था कि वह प्राइवेट नौकरी करता है और 28 तारीख की रात को करीब 11:15 बजे अपने घर सदर बाजार की ओर जा रहा था. तभी रासते में पीछे से ब्लैक कलर की स्कूटी पर सवार दो युवक आये और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए. पीड़ित ने उनका पीछा किया और स्कूटी का नंबर नोट कर लिया.
यह भी पढ़ेंः-बेटा करता था झपटमारी, मां बताती थी तरीका और ठिकाना
जिसके बाद घटना की सूचना सदर बाजार थाना पुलिस को दी, पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की. स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच पाया गया कि स्कूटी अनस मोहम्मद के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस मामले में अनस मोहम्मद से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वारदात के वक्त स्कूटी उसके दोस्त अफजल खान के पास थी.
सदर बाजार पुलिस ने इस मामले में अफजल खान उर्फ अज्जू और मोहम्मद फुरकान को भी गिरफ्तार किया है. उनके पास से छीना हुआ मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी जप्त कर ली गई है. आरोपी अफजल खान उर्फ अज्जू दिल्ली के वजीराबाद इलाके का रहने वाला है, उसके ऊपर पहले भी स्नैचिंग और चोरी के 7 मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.