ETV Bharat / state

बाल-बाल बचा बड़ा हादसा: चलती DTC बस में अचानक लगी आग

बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी. बस में आग लगातार बढ़ती गई और पूरी बस धू-धू कर जल गई. वहीं, दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया.

बाल-बाल बचा बड़ा हादसा
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 11:17 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा बाल-बाल बच गया. एक चलती हुई DTC की बस में आग लग गई. ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ बस में से सवारियों को उतार दिया और खुद भी बस को साइड में लगाकर उतर गया.

DTC की बस राजघाट पर सवारियां उतारने के बाद ISBT कश्मीरी गेट से यू-टर्न लेने के लिए जा रही थी. उसी दौरान बस में आग लग गई. जिससे बस पूरी तरह जल गई.

बाल-बाल बचा बड़ा हादसा

बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी. बस में आग लगातार बढ़ती गई और पूरी बस धू-धू कर जल गई. वहीं, दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया.

गनीमत रही कि बस सवारियों से पूरी नहीं भरी हुई थी. यदि बस खचाखच भरी होती और सवारियों को उतरने में वक्त लगता तो किसी की जान भी जा सकती थी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा बाल-बाल बच गया. एक चलती हुई DTC की बस में आग लग गई. ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ बस में से सवारियों को उतार दिया और खुद भी बस को साइड में लगाकर उतर गया.

DTC की बस राजघाट पर सवारियां उतारने के बाद ISBT कश्मीरी गेट से यू-टर्न लेने के लिए जा रही थी. उसी दौरान बस में आग लग गई. जिससे बस पूरी तरह जल गई.

बाल-बाल बचा बड़ा हादसा

बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी. बस में आग लगातार बढ़ती गई और पूरी बस धू-धू कर जल गई. वहीं, दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया.

गनीमत रही कि बस सवारियों से पूरी नहीं भरी हुई थी. यदि बस खचाखच भरी होती और सवारियों को उतरने में वक्त लगता तो किसी की जान भी जा सकती थी.

Northwest...

Location - ISBT...

feed.. ftp.. 2 apr. ISBT bus fire..

ISBT कश्मीरी गेट दिल्ली के पास डीटीसी बस में लगी आग । 

स्टोरी --  दिल्ली में चलती हुई डीटीसी बस में लगी आग।  डीटीसी की बस राजघाट पर सवारियां उतारने के बाद आईएसबीटी कश्मीरी गेट से यू टर्न लेने के लिए जा रही थी उसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।  आग में डीटीसी की बस पूरी तरह जल गई । ड्राइवर ने शुरुआत में आग लगते ही सूझबूझ के साथ बस में सवार एक सवारी को नीचे उतार दिया और ड्राइवर व कंडक्टर भी बस को साइड में कर नीचे उतर गए।  इसके बाद बस में आग लगातार बढ़ती गई और पूरी बस धू-धू कर जल गई और दमकल की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया।

 बाइट -- आज़ाद सिंह  बस ड्राइवर

गनीमत रही कि बस सवारियों से पूरी नहीं भरी हुई थी यदि बस खचाखच भरी होती और सवारियों को उतरने में वक्त लगता तो किसी की जान भी जा सकती थी । फिलहाल ड्राइवर की सूझबूझ से जान तो बच गई लेकिन बस पूरी तरह जल गई लेकिन गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही इस तरह चलती हुई बस में आग लगना सवारियों के लिए खतरे की बात जरूर है।  अब आग किस कारण लगी क्या कमी थी यह जांच का विषय है।

Amit Tyagi etv bharat delhi..

8588860035
Last Updated : Apr 2, 2019, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.