नई दिल्ली: दिल्ली में हुई बारिश के बाद रोहिणी की निगम पार्षद प्रीति अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि PWD के नालों की सफाई नहीं हुई, जिसकी वजह से सड़कों पर वाटर लॉगिंग हो रही है.
भाजपा की निगम पार्षद व उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर ने रोहिणी में दिल्ली सरकार द्वारा नालों की सफाई नहीे करकए जाने के आरोप लगाए. प्रीति अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से दिल्ली के नालों की सफाई नहीं हुई है, जिस वजह से वाटर लॉगिंग हुई है. इसकी शिकायत विभागों को पहले ही दी गई थी, लेकिन विभागों ने जब नालों की सफाई नहीं की, तो उनके चालान भी नगर निगम द्वारा किए गए.
ये भी पढ़ें-नालों से गाद निकालने के नाम पर लूट, नहीं हुई सफाई: सौरभ भारद्वाज
फ्लड विभाग और DSIIDC जैसे दिल्ली सरकार के कई विभागों के चालान 14 जुलाई को उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा किए गए थे. प्रीति अग्रवाल ने रोहिणी में लोगों की समस्या के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया.
ये भी पढ़ें-'हर साल निगम की व्यवस्था होती है फ़ेल, फेलियर से जनता परेशान'
अब देखने बात यह है कि मुख्यमंत्री, जिस दिल्ली को विदेशों की तर्ज पर चमकाने की बात करते थे, उसी दिल्ली का हाल बेहाल है. थोड़ी देर हुई बारिश के बाद दिल्ली सरकार के नालों की सफाई नहीं होने के चलते वाटर लॉगिंग की मार झेल रही है.
ये भी पढ़ें-एमसीडी का दावा, निगम ने 90% नालों की सफाई पूरी की