ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में हर घर है साथ! जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहे सोसायटी निवासी - दिल्ली कोरोना से जंग

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-28 स्थित उपवन अपार्टमेंट कुछ परिवारों ने मिलकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की. लॉकडाउन की परिस्थिति में सोसायटी के लोग गरीब और मजदूर तबके के लोगों को खाना मुहैया करा रहे है. उपवन अपार्टमेंट के लोगों ने अपने-अपने घरों से खाना इकट्ठा कर इन लोगों तक पहुंचाने का काम शुरू किया, ताकि ऐसे वक्त में ये लोग भूखे ना रहे.

food arrangement for needy people
जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच कुछ लोगों की अनूठी पहल सामने आई है. इस अनूठी पहल के तहत दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-28 स्थित उपवन अपार्टमेंट के लोग अपने घरों से खाना इकट्ठा कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसा ये लोग रोजाना कर रहे हैं, ताकि हर जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचे.

कोरोना से जंग में साथ हर घर

कुछ परिवारों ने मिलकर की एक अनूठी शुरुआत

ये तस्वीर है दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-28 स्थित उपवन अपार्टमेंट की. इस अपार्टमेंट में तकरीबन 700 परिवार रहते हैं और इन्हीं 700 परिवारों में से कुछ परिवारों ने मिलकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की. दरअसल आज पूरा देश लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन की परिस्थिति में गरीब और मजदूर तबके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

खासतौर पर ऐसे लोग जो रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके अपना घर परिवार चलाते थे. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए उपवन अपार्टमेंट के लोगों ने अपने-अपने घरों से खाना इकट्ठा कर इन लोगों तक पहुंचाने का काम शुरू किया, ताकि ऐसे वक्त में ये लोग भूखे ना रहें.


हर घर दे रहा है जरूरतमंदों का साथ


सोसायटी के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन होने के कुछ समय बाद सोसायटी के लोगों को महसूस हुआ कि इस परिस्थिति में कई लोग ऐसे हैं. जो दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त कर पाने में असमर्थ हैं. लिहाजा सोसायटी के लोगों ने मिलकर प्रत्येक घरों से खाना इकट्ठा करने की योजना बनाई. नतीजतन आज इस अपार्टमेंट के लोग सुबह और शाम दोनों वक्त अपने-अपने घरों से खाना इकट्ठा कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं.

कोरोना से जंग में सब मिलकर दे साथ

ऐसे में अब जरूरत है कि सरकार के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी को समझे. इस तरह से पहल करते हुए अपनी शक्ति के हिसाब से लोगों की मदद के लिए आगे आए.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच कुछ लोगों की अनूठी पहल सामने आई है. इस अनूठी पहल के तहत दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-28 स्थित उपवन अपार्टमेंट के लोग अपने घरों से खाना इकट्ठा कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसा ये लोग रोजाना कर रहे हैं, ताकि हर जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचे.

कोरोना से जंग में साथ हर घर

कुछ परिवारों ने मिलकर की एक अनूठी शुरुआत

ये तस्वीर है दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-28 स्थित उपवन अपार्टमेंट की. इस अपार्टमेंट में तकरीबन 700 परिवार रहते हैं और इन्हीं 700 परिवारों में से कुछ परिवारों ने मिलकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की. दरअसल आज पूरा देश लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन की परिस्थिति में गरीब और मजदूर तबके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

खासतौर पर ऐसे लोग जो रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके अपना घर परिवार चलाते थे. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए उपवन अपार्टमेंट के लोगों ने अपने-अपने घरों से खाना इकट्ठा कर इन लोगों तक पहुंचाने का काम शुरू किया, ताकि ऐसे वक्त में ये लोग भूखे ना रहें.


हर घर दे रहा है जरूरतमंदों का साथ


सोसायटी के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन होने के कुछ समय बाद सोसायटी के लोगों को महसूस हुआ कि इस परिस्थिति में कई लोग ऐसे हैं. जो दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त कर पाने में असमर्थ हैं. लिहाजा सोसायटी के लोगों ने मिलकर प्रत्येक घरों से खाना इकट्ठा करने की योजना बनाई. नतीजतन आज इस अपार्टमेंट के लोग सुबह और शाम दोनों वक्त अपने-अपने घरों से खाना इकट्ठा कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं.

कोरोना से जंग में सब मिलकर दे साथ

ऐसे में अब जरूरत है कि सरकार के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी को समझे. इस तरह से पहल करते हुए अपनी शक्ति के हिसाब से लोगों की मदद के लिए आगे आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.