ETV Bharat / state

बुराड़ी के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, दर्ज हैं दर्जनों मामले - बुराड़ी के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली की बुराड़ी थाना पुलिस ने दो आदतन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक पर डकैती, बर्गरली और आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरा बेड करैक्टर घोषित है.

robbers arrested by burari police
बुराड़ी के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार,
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 8:44 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिला की बुराड़ी थाना पुलिस ने डैकती, बर्गरली और आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनो आरिपियों की तलाश बुराड़ी पुलिस को रॉबरी व घरों में चोरी के मामले में थी. एक आरोपी बुराड़ी थाने का घोषित बेड करैक्टर भी है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने महंगी घड़ी, गोल्ड ज्वेलरी ओर चोरी की एक बाइक भी बरामद की है.

उत्तरी जिले के DCP सागर सिंह कलसी ने बताया की हरित विहार बुराड़ी इलाके में रहने वाले प्रभात ने घर मे चोरी की शिकायत बुराड़ी पुलिस में की. पीड़ित ने बताया कि वह 20 सितम्बर को अपना घर लॉक कर पंजाब गया था और जब 22 सितम्बर को जब घर वापस आया तो देर रात करीब 2 बजे घर का ताला टूटा हुआ देखा और पाया कि घर से सोने की चेन, दो अंगूठी अंगूठी, 5 कलाई घड़ी और 4500 रुपये नकदी घर से चोरी हो चुकी है. बुराड़ी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर और जांच शुरू कर दी.
ऑपरेशन सतर्क: एक ही रात में हिरासत में लिये गये 2047 बदमाश, 1631 गाड़ियों की हुई जांच
पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जिसमें रवि उर्फ आशु व भुवन की पहचान हुई. पुलिस टीम ने रेड कर मुकुंदपुर इलाके से एक आरोपी को 8 अक्टूबर को गिरफ्तार किया. जिसने कबूला की हरित विहार इलाके में उसने अपने साथी रवि और आशु के साथ मिलकर एक घर में डकैती डाली थी, जहां से सोने का सामान व महंगी घड़ी के साथ नकदी भी चुराई थी. इस सामान को उन्होंने इलाके के ही एक सुनार रंजीत को बेच दिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

राज पार्क पुलिस ने चाेरी के एक आराेपी को किया गिरफ्तार
साथ ही पुलिस टीम पड़ताल में पता चला कि रवि उर्फ आशु बुराड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर पूर्व में डकैती, बर्गरली और आर्म्स एक्ट के छह मामले दर्ज हैं. जबकि गिरफ्तार किये गये दूसरे आरोपी पर भी रॉबरी और बर्गरली के पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों ही आरोपी वजीरपुर इलाके में लेबर का काम करते हैं और दोनों ड्रग एडिक्ट हैं. अपनी नशापूर्ति की जरूरतों को पूरा कर के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. दोनों आरोपियों पर करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं जबकि दोनों आरोपी 2 साल पहले जेल से सूट कर आए थे.

नई दिल्ली: उत्तरी जिला की बुराड़ी थाना पुलिस ने डैकती, बर्गरली और आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनो आरिपियों की तलाश बुराड़ी पुलिस को रॉबरी व घरों में चोरी के मामले में थी. एक आरोपी बुराड़ी थाने का घोषित बेड करैक्टर भी है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने महंगी घड़ी, गोल्ड ज्वेलरी ओर चोरी की एक बाइक भी बरामद की है.

उत्तरी जिले के DCP सागर सिंह कलसी ने बताया की हरित विहार बुराड़ी इलाके में रहने वाले प्रभात ने घर मे चोरी की शिकायत बुराड़ी पुलिस में की. पीड़ित ने बताया कि वह 20 सितम्बर को अपना घर लॉक कर पंजाब गया था और जब 22 सितम्बर को जब घर वापस आया तो देर रात करीब 2 बजे घर का ताला टूटा हुआ देखा और पाया कि घर से सोने की चेन, दो अंगूठी अंगूठी, 5 कलाई घड़ी और 4500 रुपये नकदी घर से चोरी हो चुकी है. बुराड़ी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर और जांच शुरू कर दी.
ऑपरेशन सतर्क: एक ही रात में हिरासत में लिये गये 2047 बदमाश, 1631 गाड़ियों की हुई जांच
पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जिसमें रवि उर्फ आशु व भुवन की पहचान हुई. पुलिस टीम ने रेड कर मुकुंदपुर इलाके से एक आरोपी को 8 अक्टूबर को गिरफ्तार किया. जिसने कबूला की हरित विहार इलाके में उसने अपने साथी रवि और आशु के साथ मिलकर एक घर में डकैती डाली थी, जहां से सोने का सामान व महंगी घड़ी के साथ नकदी भी चुराई थी. इस सामान को उन्होंने इलाके के ही एक सुनार रंजीत को बेच दिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

राज पार्क पुलिस ने चाेरी के एक आराेपी को किया गिरफ्तार
साथ ही पुलिस टीम पड़ताल में पता चला कि रवि उर्फ आशु बुराड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर पूर्व में डकैती, बर्गरली और आर्म्स एक्ट के छह मामले दर्ज हैं. जबकि गिरफ्तार किये गये दूसरे आरोपी पर भी रॉबरी और बर्गरली के पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों ही आरोपी वजीरपुर इलाके में लेबर का काम करते हैं और दोनों ड्रग एडिक्ट हैं. अपनी नशापूर्ति की जरूरतों को पूरा कर के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. दोनों आरोपियों पर करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं जबकि दोनों आरोपी 2 साल पहले जेल से सूट कर आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.